तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है। इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी भी तेज कर दी है। आरोप-प्रत्यारोप भी अपने चरम पर है। इसी क्रम में तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) ने शुक्रवार को बड़ा एलान किया है। इसके तहत पार्टी ने आने वाले विधानसभा चुनाव 2026 में मशहूर अभिनेता और नेता विजय थलापति को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया। ऐसे में ये बात को साफ हो गई है कि आने वाले चुनाव में टीवीके अन्य राजनीतिक पार्टिओं पर शिकंजा कसने के लिए पुरजोर तैयारी कर रही है।
अभिनेता ने भाजपा को बताया अपना दुश्मन
पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदर की घोषणा के बाद अभिनेता से नेता बने विजय ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी। उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन की अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ-साफ कहा कि उनकी पार्टी कभी भी भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि चाहे सामने हो या पीछे, टीवीके भाजपा के साथ नहीं चलेगी। इसके साथ ही विजय ने भाजपा को अपना दुश्मन बताया और कहा कि भाजपा कहीं और अपनी नीतियों से नुकसान पहुंचा सकती है, लेकिन तमिलनाडु में ऐसा नहीं होने देंगे।
सेना प्रमुख ने किया खुलासा
भाजपा के अलावा इन पार्टियों से भी हाथ नहीं मिलाएगी टीवीके
विजय ने यह भी कहा कि तमिलनाडु में राजनीतिक लड़ाई अन्ना और परियार जैसे नेताओं के आदर्शों का सम्मान करते हुए लड़नी होगी। उन्होंने साफ कहा कि टीवीके किसी भी हालत में भाजपा के साथ हाथ नहीं मिलाएगी, और न ही डीएमके या एआईएडीएमके जैसी पार्टियों के साथ गठबंधन करेगी।
टीवीके ने अभिनेता विजय को दी चुनावी जिम्मेदारी
गौरतलब है कि तमिलानाडु विधानसभा चुनाव को देखते हुए टीवीके ने विजय को चुनाव की सारी जिम्मेदारी दी है कि वे आगे गठबंधन के बारे में फैसला करें। इसके साथ ही पार्टी ने दो करोड़ नए सदस्यों को जोड़ने का बड़ा लक्ष्य रखा है। विजय सितंबर से दिसंबर के बीच तमिलनाडु के हर कोने का दौरा करेंगे और जनता से मिलकर समर्थन जुटाएंगे। टीवीके के इस तैयारी को देखते हुए यह साफ है कि पार्टी आने वाले चुनावों में एक नई ताकत के तौर पर सामने आना चाहती है और तमिलनाडु की राजनीति में बदलाव लाने की कोशिश कर रही है।