भिलाईनगर। नगर पालिका निगम भिलाई जोन क्रं . 05 एवं भिलाई इस्पात संयंत्र टीम ेने प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने अभियान चलाया। प्लास्टिक, झिल्ली, पन्नी का उपयोग प्रतिबंधित होने के बावजूद भी होटल, दुकान एवं ठेला व्यवसायियों द्वारा किया जा रहा था। दुकानदारों एवं ग्राहकों द्वारा प्लास्टिक में खरीदी-बिक्री करने के बाद उसका उपयोग कर इधर-उधर फेंक देते हैं, जिसके कारन शहर के सफाई व्यवस्था खराब हो जाता है। सेक्टर क्षेत्र के सेंट्रल एवन्यु में ऐसे व्यवसायियों पर संयुक्त टीम द्वारा गंदगी फैलाने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया एवं भविष्य में गंदगी न फैैलाने हेतु निर्देशित किया गया। कार्रवाई के दौरान सागर दुबे एवं भिलाई इस्पात संयंत्र से रमा यादव, बलराम शुक्ला अपनी टीम से साथ उपस्थित थे।