दुर्ग। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे किसान-जवान-संविधान जनसभा* को संबोधित करने 07 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं।
जनसभा का सफल आयोजन करने दुर्ग जिला कार्यक्रम प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय रविंद्र चौबे * द्वारा *दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी, दुर्ग शहर जिला कांग्रेस कमेटी एवं भिलाई नगर कांग्रेस कमेटी की जनसभा की तैयारी के लिए आवश्यक बैठक राजीव भवन दुर्ग में आज रखी गई थी।
खड़गे जी की सभा में जिला शहर ब्लॉक और वार्ड स्तर के नेता कार्यकर्ता के पहुंचने की रूपरेखा तैयार की रैली में ज्यादा ज्यादा से कार्यकर्ता जनसभा में पहुंचे इसके लिए ब्लॉक अध्यक्ष वार्ड पार्षद समस्त प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और पदाधिकारी को जवाबदारी दी गई।
कार्यक्रम प्रभारी व पूर्व कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा खडगे जी की आम सभा किसान जवान और संविधान प्रदेश और देश में भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ जनता के आक्रोश और जनता के साथ चाहे किसान हो जवान हो या देश का संविधान भाजपा की छल कपट और झूठे वादों को आम जनता पहचान चुकी है किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है के खाद्य की कमी को दूर नहीं करना ,रकबे में उत्पादन को कम करने डीएपी की जगह एनपीए खाद्य दी जा रही है । किसानों को भाजपा का दोहरा चरित्र समझ आ गया है । वहीं देश के लिए लड़ने वाले जवानों को सम्मान करने बजाय भाजपा के नेता उनको अपमानित कर रहे है । जिस संविधान के तहत देश की कार्यपालिका, न्यायपालिका, व्यवस्थापिका कार्य करती है देश में जिस संविधान के तहत ही देश की जनता को समानता का अधिकार देती है, उस संविधान को खत्म करना चाहती है , जिसे कांग्रेस कदापि होने नहीं देगी।
पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि प्रदेश में किसानों की स्थिति बहुत ही चिंता जनक है, किसान खाद और बीज के लिए परेशान है उसके बाद भी राज्य सरकार उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। किसान जवान और संविधान कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इन सभी वर्गों को जागृत करना उन्हें बताना की ये राज्य और केंद्र सरकार उन्हें कैसे नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही है।
कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल में किसान, जवान, गरीब , महिला, छात्र, मजदूर हर वर्ग त्रस्त हो गया कोई भी वादा अब तक पूरा नहीं किया गया । कागजों पर पीएम आवास और पीएम श्री स्कूल बन रहे है मुख्यमंत्री हो या कोई भी मंत्री हो डेढ़ साल कोई भी महत्व पूर्ण कार्य नहीं कर पा रहे है सरकार स्कूलों को बंद कर रही है और शराब दुकानों को बड़ा रही है।
बैठक में पूर्व विधायक अरुण वोरा ग्रामीण जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, दुर्ग शहर अध्यक्ष गया पटेल भिलाई शहर अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर पूर्व महापौर आर् एन वर्मा धीरज बाकलीवाल, निर्मल कोरे कांग्रेस प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू, दीपक दुबे, रिवेंद्र यादव, नीता लोधी, सीजू एंथोनी, अल्ताफ अहमद, राजकुमार पाली ,अजय मिश्रा , राजकुमार साहू, अनूप वर्मा संजय कोहले, दीपक साहू नंदकुमार सेन रतननारम देव चंद्रकांत कौरे ,कन्या ढीमर संदीप वोरा उमाकांत चंद्राकर आनंद कपूर ताम्रकार मोहित वाल्दे,तिलक राजपूत सौरभ ताम्रकार शिशिरकांत कसर प्रीतम देशमुख सुमित घोष अनीश राजा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष गण महेन्द्र वर्मा, प्रकाश ठाकुर, प्रमोद राजपूत,हीरा वर्मा,मनोज मडरिया,विक्रांत अग्रवाल,प्रदीप चंद्राकर, शिव वर्मा, राजीव गुप्ता,शमशीर, जिलापंचायत सदस्य उषा सोने, दानेश्वर साहू,देवेंद्र चंद्रवंशी,आशा विक्की मिश्रा,युवराज वैष्णव,करीम खान कामलेश साहू,रूपेंद्र शुक्ला, अशोक मेहरा शरण डोंगरे, एनी पीटर ,हेमा साहू मीना पाल, सहित तीनों जिला शहर कांग्रेस के सैंकड़ों अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।