मध्यप्रदेश: छात्रा के दूसरे से बात करने का था शक
वायरल विडियो में दिख रहा कि आरोपी अभिषेक कोष्ठी संध्या नाम की छात्रा को गैलरी के फर्श पर पटककर धारदार हथियार से गला रेत रहा है। तब कर्मचारी व लोग मूकदर्शक बने रहे। घटना के बाद आरोपी को बाहार निकाला गया। कुछ घंटो में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पहले भी संध्या को धमकी दे चुका था। उसे शक था कि संध्या किसी दूसरे से बात करती हैं।