Home छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक चौपाल में गूंजीं योजनाएं, हुई समस्याओं पर खुलकर चर्चा

अल्पसंख्यक चौपाल में गूंजीं योजनाएं, हुई समस्याओं पर खुलकर चर्चा

23
0
Spread the love

अंबागढ़ चौकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल की पूर्णता पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत मंडल अंबागढ़ चौकी के पठानपारा स्थित मस्जिद ग्राउंड में शनिवार को अल्पसंख्यक चौपाल का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में समुदायजन उपस्थित रहे।
प्रदेश प्रभारी मोहम्मद सद्दाम ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय को सशक्त बनाने अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह भाजपा की प्राथमिकता है। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी को उसका लाभ उठाने प्रेरित किया।
चौपाल की शुरुआत समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं एवं मीडियाकर्मियों के सम्मान से हुई। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने क्षेत्रीय समस्याओं से प्रदेश प्रभारी को अवगत कराया, जिन पर उन्होंने शासन स्तर पर समाधान का भरोसा दिलाया।
अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू कुरैशी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद, महामंत्री शाहीद खान, मंत्री रफीक खान, मंडल अध्यक्ष आशीष द्विवेदी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कमलेश सारस्वत, गुलाब गोस्वामी, समीर खान, काशी निषाद, सुरेश नेताम, मोहम्मद अजरूद्दीन, मोहन जैन, विमल यादव, बंटी यादव, संदीप दुबे, गजेंद्र मंडावी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
चौपाल में अल्पसंख्यक समाज की भागीदारी, संवाद और सशक्तिकरण की भावना को बल मिला।