Home छत्तीसगढ़ बीमा राशि न मिलने से परेशान किसानों ने जताई पीड़ा, जगजीत सिंह...

बीमा राशि न मिलने से परेशान किसानों ने जताई पीड़ा, जगजीत सिंह भाटिया से की मुलाकात

28
0
Spread the love

छुरिया। क्षेत्र के सैकड़ों किसान इन दिनों रबी फसल की बीमा राशि न मिलने से परेशान हैं। ग्राम खोभा, शिकारी महका, कल्लूटोला, बनियाटोला, मगरधोखरा और मरकाकसा के किसानों ने इस समस्या को लेकर शुक्रवार को भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री जगजीत सिंह भाटिया से मुलाकात की और उन्हें हस्तलिखित आवेदन सौंपा।
किसानों ने बताया कि वर्ष 2024-25 की रबी फसल के बीमा की राशि अब तक नहीं मिली है। समय पर राशि न मिलने से उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की परेशानी सुनकर श्री भाटिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल राज्य के कृषि मंत्री रामविचार नेताम से दूरभाष पर चर्चा की। उन्होंने मंत्री को न सिर्फ बीमा राशि संबंधी समस्या बताई, बल्कि खाद की किल्लत की भी जानकारी दी।

एक सप्ताह में समस्या समाधान का मिला आश्वासन

श्री भाटिया के प्रयासों के बाद कृषि मंत्री नेताम ने आश्वस्त किया कि किसानों की बीमा राशि की समस्या का समाधान एक सप्ताह के भीतर कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हितग्राहियों के खातों में जल्द ही राशि भेज दी जाएगी, जिससे किसानों को राहत मिलेगी।

किसानों ने जताया भरोसा और आभार

मंत्री से सकारात्मक जवाब मिलने पर किसानों ने राहत की सांस ली और श्री भाटिया का आभार जताया। किसानों ने कहा कि आपने पिछली बार भी हमारी बीमा राशि समय पर दिलाई थी, इस बार भी हमें आप पर पूरा भरोसा है।

उपस्थित रहे ये किसान

इस दौरान प्रमुख रूप से ग्राम खोभा से लिलार सिंह मंडावी, देवदास साहू, राजेश्वर, कौशल, ईश्वरलाल साहू, प्रेम लाल साहू, बलवंत दास, गोपाल साहू, शत्रुघ्न, खोमन लाल, चैन दास, ग्राम शिकारी महका से नोहर सिंह, नारायण, खेदूराम, पुराणिक कोर्राम, दुकालूराम और ग्राम मगरधोखरा से प्रेम, नंदेश्वर, छन्नूराम, संतोष कुमार, शांतनु समेत अन्य किसान उपस्थित रहे।
किसानों को अब उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उनकी मेहनत का हक उन्हें मिलेगा और संकट से राहत मिलेगी।