राजनांदगांव। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ठाकुरटोला, राजनांदगांव में दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के सचिव अतुल देशलहरा की अध्यक्षता एवं प्राचार्य डॉ. गुरप्रीत कौर के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस खेल महोत्सव का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों में शारीरिक दक्षता के साथ-साथ टीम वर्क और खेल भावना को बढ़ावा देना था, एवं विभिन्न खेलों में कबड्डी, गोला फंेक, क्रिकेट, भौंरा, सुई धागा, फुगड़ी, लंगडी दौड़, खो-खो आदि खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा किया। इसके अलावा अनेक सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की गई, जिसमें प्रशिक्षणार्थी ने अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उत्कृट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए उनकी मेहनत और खेल उत्सव की सराहना की तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने की बात कही।