Home छत्तीसगढ़ 10 मार्च को पदुमतरा में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा प्रथम वर्षगांठ पर एक...

10 मार्च को पदुमतरा में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा प्रथम वर्षगांठ पर एक दिवसीय मानस महोत्सव का होगा भव्य आयोजन

16
0
Spread the love

राजनांदगांव। ब्लॉक के सुप्रसिद्ध श्रीराम-जानकी, शिव मंदिर पदुमतरा के प्रथम वर्षगांठ के सुअवसर पर एक दिवसीय मानस महोत्सव का भव्य आयोजन 10 मार्च दिन सोमवार को किया जा रहा है।
श्री राम मंदिर ट्रस्ट समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने बताया प्रथम वर्षगांठ के शुभ अवसर पर सुबह 9 बजे मंदिर प्रांगण में पूजा-अर्चना हवन किया जाएगा, उसके पश्चात बाजार चौक में सुबह 11 बजे एक दिवसीय मानस महोत्सव भूमिजा महिला मानस परिवार गुढ़ियारी, रायपुर के साथ शुभारंभ किया जायेगा, उनके पश्चात आंजनेय मानस परिवार बागबाहरा महासमुंद की प्रस्तुति होगी। पश्चात सरस्वती पंडवानी पार्टी कोकड़ी दुर्ग की प्रस्तुति होगी। ओमप्रकाश साहू ने बताया कि साथ में नवनिर्वाचित जनपद, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह रखा गया है। श्री राम मंदिर ट्रस्ट समिति, महिला मंडल भागवत समिति व ग्रामवासी भव्य कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुवे है।