Home छत्तीसगढ़ सरकार की घोषणा के बाद भी छावां मूवी पर टैक्स वसूल रही...

सरकार की घोषणा के बाद भी छावां मूवी पर टैक्स वसूल रही टॉकिजें, विहिप व बजरंग दल ने जताया गहरा आक्रोश

14
0
Spread the love

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय के घोषणा के तहत हिंदू मराठों पर आधारित फिल्म छावां को पूरे प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया है, परंतु टॉकिजों में अब तक टैक्स की राशि को हटाया नहीं गया है, इस पर विहिप बजरंग दल में काफीह आक्रोश देखने को मिल रहा है और बड़े पैमाने पर कार्यवाही के आसार है।
इस पर बजरंग दल जिला संयोजक संयोजक सुनील सेन ने बताया कि शासन द्वारा हिंदू हित एवं युवाओं तक हमारे वीर मराठों की कथाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से मूवी छावां को टैक्स फ्री किया गया है, परंतु टॉकिजों में अब तक टैक्स वसूल किया जा रहा है, यह बात कई प्रश्न उत्पन्न करती है। शासन के आदेश को न मान कर टैक्स वसूलते रहना मनमानी और अवैध वसूली की श्रेणी में आता है, जिस से बजरंग दल आक्रोशित हैं। हम टॉकिज संचालकों को आह्वान करते है कि शासन द्वारा निर्देशित रूप से छावा मूवी का शुल्क लिया जाए, अन्यथा संगठन कार्यवाही को बाध्य है।