राजनांदगांव। ग्राम पंचायत सिंघोला में नवनिर्वाचित सरपंच मुकेश साहू ने बीते दिनों शपथ ली। मुकेश दूसरी बार गांव में सरपंच चुने गए। ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नोडल अधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई। सरपंच मुकेश साहू के बाद गांव के सभी पंचों ने भी त्रिस्तरीय पंचायती राज के नियमों का पालन करते हुए गांव में विकास के कार्यों को प्राथमिकता देने की शपथ ली।
समारोह में नवनिर्वाचित सरपंच मुकेश साहू ने कहा कि गांव में हर वर्ग के लोगों ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मुझे सहयोग दिया है, जिसका मैं ऋणी रहूंगा। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के कार्यों को पूरी प्राथमिकता से करने का प्रयास रहेगा। वहीं ग्रामीणों की समस्याओं को मौके पर निराकृत करने का प्रयास करेंगे। गांव की मूलभूत सुविधाओं को विस्तार करने के साथ केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीण हितग्राहियों को दिलाने की कोशिश पंचायत द्वारा की जाएगी।
इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित पंच शारदा पिस्दा, रेणुका ठाकुर, मनोज लहरे, राजेश भारद्वाज, हेमलता चंद्राकर, सीमा साहू, जमुना साहू, टिकेश्वर साहू, तिलेश्वरी साहू, नूतन साहू, मोतीलाल साहू, केवल साहू, रामेश्वरी साहू, राकेश साहू, मूलचंद यादव, तृप्ति साहू, रमेश साहू, वीरेंद साहू, मानबाई व देवकी भांडेकर सहित ग्रामीण, युवा सहित महिलाएं भी उपस्थित रही।