राजनांदगांव। शहर के दिग्विजय वार्ड नंबर 38 में कांग्रेस के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, दक्षिण ब्लाक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्माए, थानेश्वर पाटिला और अनिल ठाकुर ने चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर वार्ड के रहवासी उपस्थित रहे। दिग्विजय वार्ड नंबर 38 से मधुबाला श्रीवास्तव कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी है। कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर शहर अध्यक्ष कुलबीर ने कहा कि चुनाव कार्यालय होने से चुनाव प्रचार-प्रसार की गतिविधि में तेजी रहती है। कार्यकर्ताओं की चहल-कदमी भी कार्यालय में बनी रहती है।