Home छत्तीसगढ़ वार्ड नंबर 38 कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी मधुबाला श्रीवास्तव का जनसंपर्क अभियान तेज

वार्ड नंबर 38 कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी मधुबाला श्रीवास्तव का जनसंपर्क अभियान तेज

7
0
Spread the love

राजनांदगांव। वार्ड नंबर 38 से पार्षद पद की उम्मीदवार मधुबाला श्रीवास्तव का चुनाव प्रचार जोरों पर है। वह घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को समझने और उनके समाधान का वादा करने में जुटी हैं।
मधुबाला श्रीवास्तव ने अपने चुनावी संदेश में कहा कि एक बार मौका जरूर दें, पार्षद कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि पार्षद खुद आपके घर आएगा और समस्या का समाधान होगा। मेरे घर आप लोग समस्या लेकर कभी भी आ सकते हैं, यदि आप लोगों कोई भी समस्याओं है तो आप लोग मुझे कभी भी मोबाइल लगा सकते है।
जनसंपर्क अभियान के दौरान वार्ड के नागरिकों ने जलभराव, सड़क मरम्मत, सफाई व्यवस्था और अन्य समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। श्रीवास्तव ने भरोसा दिलाया कि अगर जनता उनको मौका देती है इस बार तो जनता को बार-बार कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि वह खुद वार्ड में जाकर सभी समस्याओं का हल निकालेंगी।
वार्डवासियों ने भी उनके इस जनसंपर्क अभियान का स्वागत किया और कहा कि उन्हें ऐसे जनप्रतिनिधि की जरूरत है, जो उनकी समस्याओं को प्राथमिकता देकर समाधान कर सके।