साजा। साजा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 लिए जितेन्द्र साहू ने साजा पहुंच रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। जितेन्द्र साहू ने बताया कि वह अपने जनपद क्षेत्र मे लगातर जमीनी स्तर से जुड़े हुए है पूर्व मे विद्यार्थी जीवन में चिल्फी शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में कक्षा नायक शाला नयाक रहे हैं। विद्यार्थी जीवन से ही राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र मे रुचि रखते है। विद्यार्थी परिषद् युवा मोर्चा एवं सामाजिक क्षेत्र में अनेकों पद मे रहे है। क्षेत्र क्रमांक 13 मे चार ग्राम पंचायत तीन आश्रित ग्राम- बेलतरा,बेलगांव उरैहा,भेंडरवानी करमतरा ,चिल्फी बेंदरची आते है।