Home छत्तीसगढ़ ग्राम भिलाई के स्कूल में ग्रामीणों ने जड़े ताला, दिव्यांग महिला शिक्षिका...

ग्राम भिलाई के स्कूल में ग्रामीणों ने जड़े ताला, दिव्यांग महिला शिक्षिका के नही रखने की मांग

35
0
Spread the love
गरियाबंद। दिव्यांग महिला शिक्षिका की जॉइनिंग नहीं  होने देने की माँग को लेकर ग्राम भिलाई के ग्रामीणों ने स्कूल में गुरुवार को स्कूल के मुख्य द्वारा पर ताला जड़ा बंद कर स्कूली बच्चों के साथ प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किए।ज्ञात हो कि गुरुवार की सुबह दस बजे गरियाबंद जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर ग्राम भिलाई के आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य दरवाजे में ताला जड़ दिया।जिसमे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम भिलाई में प्रशासन द्वारा एक ग्राम घुटकुनावापरा की शिक्षिका का पद स्थापना किया गया था जो की शरीर से दिव्यांग होने के चलते चलने फ़िरने में सक्षम नहीं थी जो बच्चों को पढ़ाने लिखाने में भी सक्षम नहीं थी,जिसे ग्रामीण अपने ग्राम में नही रखना चाहते थे।इस समस्या को लेकर ग्राम भिलाई के ग्रामीणों ने दो दिन पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी से मिलकर निवारण करने की मांग किए थे लेकिन समस्या का निवारण नहीं होता देख ग्रामीणों ने गुरुवार को सुबह 10 बजे स्कूल के मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ते हुए ब्लाक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ नातेबाजी करते रहे।वही ग्रामीणों ने बताया कि हम इस समस्या को लेकर दो दिन पहले ब्लाक शिक्षा अधिकारी से मिलने गए थे लेकिन उनके द्वारा शिक्षा समिति और परिजनों को बेइज्जत करते कहा गया की शिक्षा का कार्य परिजनों और शिक्षा समिति के सदस्यों द्वारा थोड़ी संचालित होगा,और इस बात से नाराज ग्रामीणों ने स्कुल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ते हुए प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे है वही उक्त शिक्षिका को अन्यत्र भेजने की मांग किए।इस विरोध की जानकारी होते ही संकुल समन्यव्यक तत्काल मौके पर पहुंचे और इस बात की जानकारी शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को दिए तब कही जाकर आदेश को निरस्त कर उक्त शिक्षिका को पुनः घुटकुनावापरा वापस किया गया।गौरतलब है की ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्कूल दो शिक्षकीय स्कूल है जहा दो शिक्षक पूर्व से पदस्थ है,उस स्कूल को एक शिक्षकीय स्कूल बता कर तीसरी शिक्षिका को वहा भेजने का क्या कारण रहा होगा ये अधिकारी ही जाने एल,साथ ही ग्रामीणों को द्वारा शिक्षा अधिकारी के ऊपर लेनदेन कर शिक्षिका को गृह ग्राम के नजदीक लाए जाने का आरोप लगाए।इन सब आरोपी के बीच शारीरिक रूप से अक्षम शिक्षिका को बेवजह यहाँ वहा पदस्थ किया जा रहा है उससे उस शिक्षिका को भी मानसिक और शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,