Home खेल प्लेऑफ में पंजाब का रिकॉर्ड, क्वालिफायर-1 में 100% मैच हारे; इनके नाम...

प्लेऑफ में पंजाब का रिकॉर्ड, क्वालिफायर-1 में 100% मैच हारे; इनके नाम सबसे ज्यादा रन-विकेट

32
0
Spread the love

आइए हम पंजाब और आरसीबी के बीच मुल्लांपुर में होने वाले क्वालिफायर-1 मैच से पहले पंजाब के प्लेऑफ में रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं। साथ ही यह भी जानते हैं कि प्लेऑफ में उनके लिए किसने सबसे ज्यादा रन बनाए और किसने सबसे ज्यादा विकेट लिए…

आईपीएल 2025 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स से होगा। यह मुकाबला आज शाम साढ़े सात बजे से न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जाएगा। सीजन की शुरुआत में किसी ने नहीं सोचा था कि रिकी पोंटिंग और श्रेयस अय्यर की जुगलबंदी टीम को कामयाबी की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। टीम ने 11 साल बाद प्लेऑफ में जगह बनाई और क्या धांसू अंदाज में बनाई। टीम 2014 की तरह शीर्ष स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची। हालांकि, कोच पोंटिंग की नजर में टीम ने अभी तक कुछ हासिल नहीं किया है और उनके मुताबिक आगे बड़े मैच बाकी हैं।

टीम के पास क्वालिफायर-1 जीतकर सीधे फाइनल में पहुंचने का मौका है। अगर टीम क्वालिफायर-1 में हार जाती है तो क्वालिफायर-दो में जीतकर फाइनल में पहुंचने का मौका भी उनके पास होगा। आइए हम पंजाब और आरसीबी के बीच मुल्लांपुर में होने वाले क्वालिफायर-1 मैच से पहले पंजाब के प्लेऑफ में रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं। साथ ही यह भी जानते हैं कि प्लेऑफ में उनके लिए किसने सबसे ज्यादा रन बनाए और किसने सबसे ज्यादा विकेट लिए…

Pक्वालिफायर-1 में एक मैच खेला और हारे
पंजाब ने सिर्फ एक बार क्वालिफायर-1 खेला है और 100 प्रतिशत हार का रिकॉर्ड है। 2014 में जॉर्ज बेली की कप्तानी में पंजाब की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से क्वालिफायर-1 में भिड़ी थी, लेकिन हार गई थी। इसके बाद क्वालिफायर-दो जीतकर पंजाब की टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उन्हें वहां भी मुंह की खानी पड़ी थी। प्लेऑफ में कुल मिलाकर पंजाब ने चार मैच खेले हैं। इसमें से टीम सिर्फ एक मैच जीत सकी है और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। 2014 के अलावा टीम 2008 में टीम एलिमिनेटर (तब दो सेमीफाइनल खेले जाते थे और सेमीफाइनल को एलिमिनेटर मैच कहा गया है) में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब को नौ विकेट से हराया था।

प्लेऑफ में पंजाब के लिए साहा का रहा जलवा
पंजाब के लिए प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन ऋद्धिमान साहा ने बनाए हैं। उन्होंने तीन पारियों में 156 रन बनाए। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग 131 रन के साथ दूसरे और मनन वोहरा 127 रन के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, पंजाब के लिए प्लेऑफ में सबसे ज्यादा विकेट करणवीर सिंह ने लिए हैं। उन्होंने तीन पारियों में सात विकेट लिए। मिचेल जॉनसन पांच विकेट के साथ दूसरे और अक्षर पटेल तीन विकेट के साथ तीसरे स्थान पर है।

पंजाब किंग्स की टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, मुशीर खान, पी अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह ओमरजई, एरॉन हार्डी, मार्को यानसेन, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार विशाक, यश ठाकुर, मिचेल ओवेन, काइल जेमीसन।