राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में पुलिस ने एक फार्म हाउस से 28 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है। इस मामले में करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय बहादुर सिंह ने सत्तारूढ़ भाजपा नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि धर्मानगरी डोंगरगढ़ में नवरात्रि के ठीक पहले इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिलन यह बता रहा है कि इस क्षेत्र में खुलेआम बेचने के लिए ही लाया गया है, यह एक तरीके से ऐसे समय में धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने जैसा है।
संजय बहादुर सिंह ने कहा कि माता की नगरी डोंगरगढ़ में इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब का मिलना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार सत्ता दल के नेताओं और पुलिस की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है।
उन्होंने सवाल उठाया कि जो भाजपा नेता पिछली सरकार में हॉलमार्क को बड़ी साजिश बताते थे, वे अब बताएं कि छत्तीसगढ़ सरकार का हॉलमार्क वहां कैसे बरामद हुआ, उनका कहना है कि इस मामले पर चुप्पी साधे बैठे नेताओं का शराब माफियाओं से संबंध होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन में बैठे कुछ लोग आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी में लंबे समय से चल रहे इस अवैध कारोबार की जानकारी कांग्रेस और भाजपा दोनों के नेताओं को है। उन्होंने धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले नेताओं से जनता से माफी मांगने की मांग की है।