Home छत्तीसगढ़ हेमा साहू एवं हेमलता वर्मा ने की नवोदय के छात्र-छात्राओं की काऊंसलिंग

हेमा साहू एवं हेमलता वर्मा ने की नवोदय के छात्र-छात्राओं की काऊंसलिंग

18
0
Spread the love

डोंगरगढ़। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, डोंगरगढ़ की भूतपूर्व छात्र हेमा साहू एवं हेमलता वर्मा दोनों ने दिनांक 31 मार्च को विद्यालय पहुंचकर छात्र-छात्राओं को कैरियर मार्गदर्शन किया। हेमा साहू शुरू से ही बड़ी मेधावी छात्र रही है। हेमा साहू केबीसी के फेमस से एपिसोड कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट तक पहुंची है और महानायक अमिताभ बच्चन से बात की है। हेमा ने कहा आज जो कुछ भी हूं, मैं नवोदय की बदौलत हूं। हेमा कैरियर मार्गदर्शन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ पीएससी की परीक्षा कैसे उत्तीर्ण की जा सकती है, उसके बारे में बताया बच्चों को अनुशासन से रहने की प्रेरणा दी। बच्चों को मोबाइल-नशा जैसे दुष्प्रभाव से अवगत कराया। विद्यालय परिवार की छात्राओं के साथ हेमा साहू हॉस्टल में भी गई और उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया।
इसी तरह डॉक्टर हेमलता वर्मा ने भी मेडिकल फील्ड में कैसे पहुंचा जा सकता है। इस संदर्भ में छात्रों को अवगत कराया। बाद में हेमलता वर्मा बच्चों के साथ हॉस्टल में गई और अपने पुराने दिनों को याद की। वर्तमान में हेमा साहू रायपुर जीएसटी विभाग में इंस्पेक्टर है। हेमलता वर्मा छुरिया ब्लॉक में आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। पीएम श्री योजना के अंतर्गत कैरियर मार्गदर्शन के लिए विभिन्न हस्तियों को बुलाया गया, ताकि छात्र-छात्राएं प्रेरित होकर उनमें पढ़ने के प्रति लगन अनुशासन नेतृत्व क्षमता का विकास हो।
कार्यक्रम में प्राचार्य एवं उप प्राचार्य सभी शिक्षक उपस्थित थे। उप प्राचार्य संजय कुमार मंडल ने दोनों बच्चों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा समय-समय पर विद्यालय आने से बच्चे उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होकर अपने जीवन में कुछ परिवर्तन कर सकते हैं।