Home छत्तीसगढ़ आप सबके सहयोग से ग्राम का विकास करेंगे : संतोषी मोहरसाय ओग्रे

आप सबके सहयोग से ग्राम का विकास करेंगे : संतोषी मोहरसाय ओग्रे

28
0
Spread the love

बसना। विकासखण्ड बसना मे सम्पन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पश्चात विजयी प्रत्याशी खुशियां मना रहे हैं। ग्राम पंचायत नौगड़ीे सरपंच के पद पर श्रीमती संतोषी मोहरसाय ओग्रे ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्रीमती टिकेबाई पटेल को 107 मतों के अंतर से पराजीत किया। ग्राम पंचायत नौगड़ी के सरपंच पद को लेकर श्रीमती संतोषी मोहरसाय ओग्रे, टिकेबाई पटेल एवं यशोदा पटेल सहित कुल तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। सभी प्रत्याशियों ने अपने स्तर पर धुँआधार जनसंपर्क एवं चुनाव प्रचार किया। ग्राम पंचायत नौगड़ी की आम जनता ने लोकतंत्र के महापर्व मे भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए संतोषी मोहरसाय ओग्रे को अपने सरपंच के रूप मे जीताकर आशीर्वाद दिया है। ग्राम पंचायत नौगड़ी के सरपंच चुनाव में मतदाताओं के द्वारा 1279 वोट डाला गया। जिसमे संतोषी मोहरसाय ओग्रे ने 486 मत पाकर 107 मतों के अंतर से जीत दर्ज किया। वहीं टेकबाई पटेल को 379 वोट मिले। एवं यशोदा पटेल को 375 वोट मिले। 39 वोट निरस्त पाये गये।
श्रीेमती संतोषी मोहरसाय ओग्रे के विजयी घोषित होने के पश्चात् आभार रैली निकाल कर पूरे गांव में बाजे गाजे के साथ भ्रमण किया गया। ग्राम नौगड़ी मे जगह जगह घरों के सामने रंगोली सजाकर खुशी का इजहार करते हुए ग्रामीणों ने रंग गुलाल एवं विजयी प्रत्याशी संतोषी मोहरसाय ओग्रे का फुलमाला से स्वागत किया गया। डीजे की धुन में उनके समर्थक और युवा साथी थिरकते दिखे। संतोषी मोहरसाय ओग्रे ने ग्राम पंचायत के सभी मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि, आप सबके सहयोग से ग्राम का विकास करेंगे। आप सब के सहयोग और आशीर्वाद से ग्राम पंचायत नौगड़ी का सर्वांगीण विकास करेंगे। यह जीत मेरी ही नहीं,आप सब नौगड़ीे वासी जनता की जीत है। आभार रैली में ग्राम नौगड़ी के पुरुष, महिलाएँ, युवा साथी एवं ग्रामीण जन सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।