Home छत्तीसगढ़ अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर कोल्दा मतदान केन्द्र के...

अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर कोल्दा मतदान केन्द्र के 650 मतदाताओं ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का किया बहिष्कार

14
0
Spread the love

पिथौरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दूसरे चरण मे जिले के पिथौरा व बागबाहरा ब्लाक मे आज मतदान हो रहा है, पर पिथौरा के शरहद पर बसा ग्राम पंचायत कन्हारपुरी के आश्रित ग्राम कोल्दा के मतदान केन्द्र मे एक भी मतदान नही हुआ। मतदान दल सुबह से शासकीय प्राथमिक शाला कोल्दा मे मतदान कराने के लिए है, पर मतदाता मतदान का बहिष्कार कर दिये है। दरअसल ग्राम पंचायत कन्हारपुरी का आश्रित ग्राम है कोल्दा, जो ग्राम पंचायत मुख्यालय से लगभग 12 किमी दूर है।
ग्राम कोल्दा के ग्रामीणो की मांग है कि ग्राम पंचायत मुख्यालय दूर होने के कारण ग्राम कोल्दा को नया ग्राम पंचायत बनाया जाये, पर ग्रामीणो की मांग आज तक पूरी नही हुई। इसी कारण ग्राम कोल्दा के मतदान केन्द्र मे 6 वार्डों के 650
मतदाताओं ने सामूहिक निर्णय लेकर चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। ग्राम कोल्दा के मतदान केन्द्र मे लोगो ने लोकसभा चुनाव, विधानसभाचुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे मतदान नही कर रहे है, पर ग्राम पंचायत कन्हारपुरी मे मतदान जारी है। गौरतलब है कि पिछले पंचायत चुनाव मे कोल्दा मे पंचायत दल को घंटो बंधक बनाकर रखा गया था, जिन्हे बाद मे आला अधिकारियों ने जाकर रिहा कराया था। ग्राम कोल्दा के 6 वार्डो मे कोई पंच प्रत्याशी भी चुनाव मे खड़ा नही हुआ है।