Home छत्तीसगढ़ ककरेल के ग्रामीणों ने 22 वर्षीय युवा को बनाया सरपंच

ककरेल के ग्रामीणों ने 22 वर्षीय युवा को बनाया सरपंच

11
0
Spread the love

राजनांदगांव। सोमनी से लगे ग्राम ककरेल के ग्रामीणों ने गांव के 22 वर्षीय अभिषेक पाटिला को सरपंच चुना है। सरपंच पद के लिए हुए चुनाव में गांव से नौ प्रत्याशी मैदान पर रहे, जिसमें से युवा उम्मीदवार अभिषेक पाटिला ने 290 वोट से जीत हासिल की है। बुधवार को अधिकृत रूप से घोषणा के बाद गांव में अभिषेक पाटिला की विजय जुलूस निकाली गई, जिसमें गांव के युवाओं ने अभिषेक का स्वागत किया। वहीं ग्रामीणों ने भी आरती व फूल माला पहनाकर नवनिर्वाचित सरपंच अभिषेक का अभिनंदन किया। अभिषेक लंबे समय से गांव में रक्तदान शिविर के अलावा कई सामाजिक कार्य से आसपास के गांव में अपनी पहचान बना चुके हैं। पंचायत चुनाव में अभिषेक अपने गांव से सरपंच चुनाव के लिए मैदान उतरे। 22 वर्षीय अभिषेक को गांव के युवाओं के साथ महिलाओं व बड़े-बुजुर्गों ने भी आशीर्वाद दिया। चुनाव मैदान में नौ प्रत्याशियों के बीच अभिषेक ने जीत दर्ज की।