राजनांदगांव। ग्राम पंचायत सिंघोला में मुकेश साहू दूसरी बार सरपंच चुने गए। सरपंच चुनाव में मुकेश ने धमाकेदार जीत हासिल की है। जीत के बाद बुधवार को गांव में विजय जुलुस निकाली गई, जिसमें मुकेश साहू के साथ सभी 20 वार्ड के नवनिर्वाचित पंच भी जुलुस में शामिल रहे। डीजे के साथ निकले विजय जुलुस में नवनिर्वाचित सरपंच मुकेश के समर्थक नाचते-झूमते नजर आए। दोपहर से निकली सरपंच मुकेश की विजय जुलुस देर शाम तक चली। पूरे गांव का भ्रमण कर सरपंच मुकेश ने ग्रामीणों का आशीर्वाद लिया। गांव वालों ने भी जगह-जगह आरती और फूल मालाओं से सरपंच मुकेश साहू का स्वागत किया। इस दौरान सभी नवनिर्वाचित पंच शारदा पिस्दा, रेणुका ठाकुर, मनोज लहरे, राजेश भारद्वाज, हेमलता चंद्राकर, सीमा साहू, जमुना साहू, टिकेश्वर साहू, तिलेश्वरी साहू, नूतन साहू, मोतीलाल साहू, केवल साहू, रामेश्वरी साहू,ए राकेश साहू, मूलचंद यादव, तृप्ति साहू, रमेश साहू, वीरेंद साहू, मानबाई साहू व देवकी भांडेकर सहित नवनिर्वाचित सरपंच के समर्थक और गांव के युवा सहित महिलाएं भी उपस्थित रही।