राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में अध्ययनरत एमए मनोविज्ञान की तीन एवं बीएससी गृहविज्ञान की दो छात्राओं ने हेमचंद यादव विश्व विद्यालय दुर्ग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए घोषित प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाकर महाविद्यालय को गौराविंत होने का अवसर प्रदान किया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
महाविद्यालय के आईक्यूएसी प्रभारी एवं मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. बसंत कुमार सोनबेर ने बताया कि एमए मनोविज्ञान की कु. रिया रानी उके, कु. यामिनी साहू एवं कु. यामिनी वर्मा ने विश्व विद्यालय की प्रावीण्य सूची में क्रमशः चतुर्थ, नौवां एवं दसवां स्थान प्राप्त किया है। वहीं बीएससी गृहविज्ञान विभाग से कु. नेहा सोनकर एवं कु. पूजा यादव ने प्रावीण्य सूची में क्रमशः सातवां एवं नौवां स्थान प्राप्त किया है।