Home छत्तीसगढ़ प्रचार में बगैर बैनर पोस्टर के बावजूद श्रीमती लीना दिनेश देवांगन की...

प्रचार में बगैर बैनर पोस्टर के बावजूद श्रीमती लीना दिनेश देवांगन की हुई एकतरफा जीत, महापौर प्रत्याशी श्रीमती अल्का बाघमार को भी मिली गया नगर वार्ड में अत्यधिक मत

931
0
Spread the love

दुर्ग। विधानसभा लोकसभा चुनाव की तरह नगर निगम चुनाव में भी मठपारा उत्तर गया नगर वार्ड 4 से भाजप ने ऐतिहासिक लीड प्राप्त की है। यहां की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती लीना दिनेश देवांगन ने 1686 मतों से शानदार जीत करते हुए वार्ड में एक नया रिकार्ड स्थापित की है। यहां भाजपा पांचवी बार व श्रीमती लीना देवांगन बतौर पार्षद दूसरी बार जीतकर आई है। इस वार्ड में कुल 4 प्रत्याशी मैदान में थी, जहां कांग्रेस प्रत्याशी सहित सभी की जमानत जब्त हो गई, यहां खास बात यह है कि भाजपा प्रत्याशी श्रीमती लीना देवांगन बैगर बैनर-पोस्टर की मैदान में थी। पूरे वार्ड में उनकी न तो कोई फ्लेक्स दिखाई दी और न ही कोई प्रचार वाहन घूमी, फिर भी भाजपा प्रत्याशी लीना देवांगन को शानदार 2385 वोट मिला, जो शहर ही नहीं दीगर क्षेत्र में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। ईस वार्ड में महापौर प्रत्याशी श्रीमती अल्का बाघमार को भी सर्वाधिक 2004 मतों से लीड मिली है। हालांकि सभी 60 वार्डो की परिणाम की अपेक्षा पोटियाकला वार्ड 54 की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती हिरौंदी बाई चंदानियां 1689 वोट से जीतकर मात्र 3 वोट से आगे रही है। लेकिन चर्चा वार्ड 4 की चल रही है, जबकि नया पारा वार्ड 1 से मनीष साहू 1615 मतों से लीड लेकर शहर में तीसरे स्थान पर जीतने वाले पार्षद बने है इन वार्डो में भी महापौर प्रत्याशी अल्का बाघमार को क्रमवार अधिक लीड मिली है।
उल्लेखनीय है कि गया नगर वार्ड 4 कई मामलों में आगे रहते है। चुनाव कोई भी हो ईस वार्ड में सभी वर्गो की नजर लगी रहती है, यहां अब भाजपा पहले से भी काफी मजबूत हुई है। 2004 में परिसीमन के पश्चात अस्तित्व में आने के बाद दिनेश देवांगन ने सबसे पहले जीत दर्ज कर तात्कालीन महापौर सुश्री सरोज पाण्डेय की कार्यकाल में सभापति बने थे वे निगम के इतिहास में निर्विरोध निर्वाचित होने वाले एकलौते पहले सभापति है। उन्होंने 2009, 2014 में लगातार तीन बार जीत दर्ज किए, किंतु 2019में महिला आरक्षित होने के बाद जनता व कार्यकर्ताओं से सीधे जुड़ाव को देखते हुए भाजपा ने उनकी पत्नी श्रीमती लीना देवांगन को टिकट दिया, जहां वे भी अच्छी खासी मतों से जीत दर्ज की और निगम में सत्ताधीश कांग्रेसी परिषद में कभी पानी की समस्या तो कभी जनता के जुड़े मुद्दे को लेकर सदन व सड़क तक मुखर रही, जिनका नतीजा रहा की विधानसभा व लोकसभा चुनाव में ईस वार्ड से भाजपा को अन्य वार्ड से सर्वाधिक लीड मिली, जिसके चलते भाजपा संगठन द्वारा एक लाख की नकद राशि से भी सम्मान किया गया और यही नहीं विकास को दृष्टि से भी वार्ड में जनता को उपहार स्वरूप 2 करोड़ की राशि का सर्वसुविधा मांगलिक भवन सहित पौने 3 करोड़ की विभिन्न विकास कार्य की स्वीकृति मिली, जिसका शिलन्यांस करने स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहली बार ईस क्षेत्र में पहुंचकर भाजपा को मिले भारी समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और 6 माह बाद अब स्थानीय चुनाव में भी आए परिणाम दर्शाता है की ऐसे क्षेत्र जहां की बड़ी आबादी श्रमिक बाहुल हो और वहां लगातार पार्टी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद जनता में उत्तरोत्तर पैठ जमा रहा हो तो राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने वाले अन्य के लिए गौर करने लायक है कि कैसे उस क्षेत्र में पार्टी की विचारधारा कि जड़े निरंतर मजबूत हुई है और चुनाव दर चुनाव रिकार्ड बन रहा है।
वास्तव में यह सब एक ईमानदार जनप्रतिनिधि का सेवक के रूप में जनता से तथा एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी में गहराई से जुड़कर कार्य करने का ही नतीजा है। इस भाव से यदि सभी कार्य करे तो निश्चित है। भाजपा कभी किसी क्षेत्र में पीछे होंगी।