Home छत्तीसगढ़ राजधानी की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे को नगर निगम कर्मचारी एकता संघ...

राजधानी की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे को नगर निगम कर्मचारी एकता संघ के पदाधिकारियों व निगम अधिकारियों ने दी बधाई

53
0
Spread the love

रायपुर। आज राजधानी शहर रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती मीनल चौबे से मिलकर उन्हें जनता द्वारा महापौर पद पर निर्वाचित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रायपुर नगर निगम कर्मचारी एकता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद जाघव, उपाध्यक्ष मोहित दर्रो, श्याम सोनी, पदाधिकारी बमषंकर गुप्ता, आनंद ताम्रकार, जितेन्द्र नियाल, श्रीमती राजश्री श्रीवास सहित पदाधिकारियों, निगम कर्मचारियों ने बुके प्रदत्त कर उन्हें हार्दिक बधाईयां दी। नगर निगम रायपुर के अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटीक, निगम सचिव सूर्यकांत श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही, सेवानिवृत्त वरिष्ठ अभियंता संविदा बद्री चंद्राकर सहित निगम अधिकारियों ने नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती मीनल चौबे को बुके देकर राजधानी शहर का प्रथम नागरिक महापौर जनता द्वारा निर्वाचित किये जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।
नगर पालिक निगम रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती मीनल चौबे से उनके चंगोराभाठा बाजार चौक वसुंधरा नगर स्थित निजी आवास में नगर के गणमान्यजनों, आमजनों, नगर निगम रायपुर के नवनिर्वाचित पार्षदों द्वारा मिलकर उन्हें महापौर निर्वाचित होने पर बुके देकर बधाईयों का सिलसिला दिन भर चलता रहा।
नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती मीनल चौबे से मिलकर उन्हें महापौर पद पर जनता द्वारा निर्वाचित किये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षद सूर्यकांत राठौड़, मुरली शर्मा, पूर्व पार्षद श्रीमती कामिनी पुरूषोत्तम देवांगन, श्रीमती सुषीला धीवर, सामाजिक कार्यकर्ता संजू नारायण सिंह ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार शषांक खरे, श्रवण यदु, वरिष्ठ छायाकार नगेन्द्र वर्मा सहित नगर के गणमान्यजनों, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, आमजनों, वार्डवासियों ने मिलकर बुके देकर नवनिर्वाचित महापौर को हार्दिक बधाईयां दी।