राजनांदगांव। डोंगरगांव जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 17 से प्रत्याशी महेंद्र साहू एक समर्पित एवं कर्तव्यनिष्ठ नेता हैं। वे अपने क्षेत्र के विकास एवं जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए निरंतर प्रयासरत रहें हैं। नेगीपारा का बेटा, पूरे क्षेत्र का सेवक इस भावना के साथ महेन्द्र साहू एक बार फिर जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आपके द्वार पर हैं। यह क्षण न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव और भावनाओं से भरा है।
श्री साहू जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक-17 के ग्राम करमतरा, संबलपुर, भोथली, कुतुलबोड भटगांव, सिर्रा और मेरठ नवागांव में सघन जनसंपर्क कर रहे है, इस दौरान उनको मतदाताओं का भरपूर प्यार एवं आशीर्वाद भी मिल रहा है।
गौरतलब है कि महेंद्र साहू का यह सफर नेगीपारा से शुरू होकर समूचे क्षेत्र के विश्वास और प्रेम तक पहुंचा है, जहां उन्होंने जन्म लियाए खेलकूद कर बड़े हुए, वहीं के आशीर्वाद से जनपद सदस्य बनने का अवसर प्राप्त हुआ। आज फिर वही समय आया है, जब आप सभी का सहयोग और आशीर्वाद उन्हें एक बार फिर सेवा का अवसर दिलाएगा।
महेंद्र साहू का मानना है कि ये क्षेत्र सिर्फ उनका निवास ही नहीं है, बल्कि उनकी कर्मभूमि और धर्मभूमि भी है। नेगीपारा, लोहार पारा, मंडल पारा, गोटिया पारा, तरिया पारा, मालिया पारा, मंदिर पारा, स्कूल पारा और आबादी पारा इन सभी जगहों ने उन्हें संस्कार दिए हैं, शिक्षा दी है और सेवा का भाव दिया है। यही वजह है कि वो यहां के प्रत्येक व्यक्ति, परिवार, हर गली, हर चौपाल से गहराई से जुड़े हुए हैं।
महेन्द्र साहू अपने क्षेत्र के विकास और जनता के कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं। वे विश्वास दिलाते हैं कि सदैव जनता की सेवा में समर्पित रहेंगे और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगे।