गरियाबंद। जिला मुख्यालय में एक जनवरी से चल रहे सड़क सुरक्षा माह को लेकर गुरुवार के सुबह स्कूली छात्राओं के द्वारा एसडीओपी निशा सिंहा,यातायात पुलिस और स्कूल स्टॉप की उपस्थिति में यातायात संबंधित नारे लगाते हुए रैली निकाली गई।ज्ञात हो कि एक माह तक चलने वाले इस सड़क सुरक्षा माह का आयोजन पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के निर्देश में किया जा रहा है।इस आयोजन के द्वारा विभिन्न प्रकार से आयोजन कर लोगो को यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा है।जिसमे स्कूल कालेज में कार्यशाला, स्कूली छात्राओं को रंगोली और छात्रों को भाषण के माध्यम से समझाई दिया गया।साथ ही यातायात पुलिस द्वारा नगर के साथ नजदीक के ग्रामों में नुक्कड सभा भी आयोजन किया गया।आज के इस रैली के माध्यम से रैली में शामिल छात्राओं के द्वारा नशे की हालत में वाहन न चलाने,मोटरसाइकिल में तीन सवारी नहीं बैठने के साथ हेलमेट पहनना अनिवार्य और चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाने संबंधित नारे लगाए गए।
इस अवसर पर यातायात प्रभारी रामाधार मरकाम धर्मेंद ठाकुर,विकास कश्यप,अनिल पांडे,वीरेंद्र पटेल,संजय सूर्यवंशी शामिल थे।