Home छत्तीसगढ़ वन विभाग की विशेष टीम ने 26 नग नाग तोतों के साथ...

वन विभाग की विशेष टीम ने 26 नग नाग तोतों के साथ गिरफ्तार – बेचने की कोशिश में था!”

19
0
Spread the love

गरियाबंद। गुरुवार सुबह वन विभाग की विशेष टीम ने नगर के छीन तालाब के पास एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया,जो 26 नग नाग तोतों को बेचने की कोशिश कर रहा था।आरोपी के पास से तोते बरामद किए गए,जिन्हें वह अवैध रूप से बेचने ले जा रहा था।
सूत्रों के अनुसार वन विभाग की विशेष टीम पिछले कुछ दिनों से आरोपी की गतिविधियों पर नजर रख रही थी,वही आज सुबह मुखबिर सूचना और फोन ट्रैकिंग के बाद गुरुवार सुबह आरोपी को दो थैलों में 26 तोतों के साथ पकड़ लिया।आरोपी इन तोतों को 200-300 रुपये में खरीदकर ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहा था।आरोपी को गिरफ्तार कर वन विभाग ने उसे अपने रेस्ट हाउस में लाकर पूछताछ कर आरोपी को न्यायालय में पेश किए जहा सुनवाई के पश्चात आरोपी की जमानत दिया गया।