Home छत्तीसगढ़ डुमरडीहकला व चवेली में रिकॉर्डिंग डांस कार्यक्रम में पहुंचे जनपद सभापति ओमप्रकाश... छत्तीसगढ़ डुमरडीहकला व चवेली में रिकॉर्डिंग डांस कार्यक्रम में पहुंचे जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू By NEWSDESK - November 5, 2024 38 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Spread the loveराजनांदगांव। ब्लॉक के डुमरडीहकला व चवेली में भव्य रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनपद व सभापति ओमप्रकाश साहू मुख्य अतिथि के रुप मे शामिल हुए तथा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं विधिवत पूजा-अर्चना कर किए।