Home छत्तीसगढ़ हमने हाफ बिजली बिल योजना से लोगों को राहत दी, भाजपा ने...

हमने हाफ बिजली बिल योजना से लोगों को राहत दी, भाजपा ने बिजली बिल में वृद्धि कर जनता को किया आहत : मोहन मरकाम

69
0
Spread the love

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है, रेत माफियाओं का हौसला बुलंद है व नक्सल गतिविधियां बढ़ गई है। प्रदेश की भाजपा सरकार छह माह में ही अपना असली चेहरा दिखा रही है, बिजली का करेंट देकर प्रदेशवासियों को रूला रही है। उक्त बातें छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने राजनांदगांव आवास के दौरान कही। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम गुरूवार 11 जुलाई का राजनांदगांव शहर आगमन हुआ, इस दौरान उन्होंने कांग्रेसजनों से भेंट मुलाकात कर दिवंगत कांग्रेसी नेताओं के निवास पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का राजनांदगांव शहर आगमन हुआ। उन्होंने रानीसागर स्थित न्यू सर्किट हाऊस में वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने भेंट-मुलाकात कर संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी लेकर आगामी कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
पूर्व मंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार छह माह में ही अपना असली चेहरा दिखा रही है। आज हर जिले में हत्या, बलात्कार, चोरी की घटना आम हो चुकी है, प्रदेश सरकार की नाकामियों व लचर कानून व्यवस्था के चलते बलौदाबाजार के कलेक्टोरेट व पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित परिसर में हुए आगजनी से सैकड़ों दो पहिया व चार पहिया वाहनों एवं शासकीय संपत्ति को भारी क्षति पहंुची है। वहीं छग जैसे सरप्लस विद्युत आपूर्ति वाले राज्य है, जहां हमारी कांग्रेस सरकार हाफ बिजली बिल योजना से प्रदेश की जनता को राहत दी, वहीं भाजपा सरकार आते ही 20 रूपए प्रति यूनिट बढ़ाकर प्रदेशवासियों के साथ कुठाराघात कर रही है। चूंकि भाजपा सरकार अपने लोगों को फायदा पहंुचाने के लिए वार्डों का परिसीमन कर रही है, जिसका हम घोर निंदा करते है और न्यायालय का दरवाजा खटखटा रहे हैं। पूरे पांच साल तक भाजपाई नेता शराबबंदी हो करके चिल्लाते रहे और अपनी सरकार आते ही शराब में 10 रूपए की बढ़ोत्तरी कर दी।
बैठक पश्चात पूर्व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम कांग्रेस परिवार के शोककुल परिवारों से मिलने पहुंचे, जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी भंवरलाल टाटिया, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शर्मा के पुत्र विनय शर्मा, पार्षद संतोष पिल्ले की माता, पूर्व एल्डरमैन एजाजूर रहमान की पत्नी, लखोली निवासी कांग्रेसी कार्यकर्ता पवन साहू एवं इंटक अध्यक्ष सुरेन्द्र देवांगन के निवास पहुंचकर उनके पिता को श्रद्धासुमन अर्पित कर परिजनों को ढांढस बंधया एवं मेहुल मारू के आफिस भी गए।
बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू, महापौर हेमा देशमुख, पीसीसी महामंत्री शाहिद खान, थानेश्वर पाटिला, आफताब आलम, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश डाकलिया, नरेश डाकलिया, मेहुल मारू, शारदा तिवारी, कुतबुद्दीन सोलंकी, मन्ना यादव, पंकज बाधव, मोहम्मद यहया, हनी ग्रेवाल, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, मोहिनी सिन्हा, रौशनी सिन्हा, शहर कांग्रेस महिला अध्यक्ष माया शर्मा, मनीष गौतम, खिलेश्वर पाल, पार्षद मनीष साहू, महेश साहू, हेमु सोनी, फरमान अली, नारायण सोनी, प्रतिमा बंजारे, संगीता साहू, बबूल कसार, संदीप जायसवाल सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।