राजनांदगांव। शहर में बढ़ते हुए एक्सीडेंटो के बीच बजरंग दल और जीव सेवी संस्थान बढ़-चढ़कर आवारा मवेशियों के घायल होने पर उपचार जैसे प्रबंध कर दे है, वही शासकीय पशु चिकित्सालय की बड़ी लापरवाही के चलते गौ वंश मृत्यु को प्राप्त हो रहे है। नगरवासियों द्वारा कुछ दिनों से गौवंशो को बिना उपचार के मौत और शासकीय डॉक्टर की लेटलतीफी पाए जाने पर बजरंग दल का गुस्सा फूटा।
सुबह बजरंग दल के बजरंगी पूरे आक्रोश से पशु चिकित्सालय कस्तूरबा स्कूल के सामने पहुंचे और प्रभारी से इस स्थिति और इनके समाधान की बात की, जिसके बाद जिला कलेक्टर एवं पशु चिकित्सा अधिकारी के त्वरित समाधान आश्वाशन पर शांत हुए।
यहां उपस्थित प्रांत गौरक्षा प्रमुख प्रशांत दुबे ने बताया कि शहर में लंबे समय से पशु चिकित्सकों की लापरवाही और बहानेबाजी की शिकायतें संगठन को प्राप्त हो रही थी, राजनांदगांव संस्कारधानी माना जाता है, जहां अनेक संस्थान अपने-अपने स्तर पर प्राणियों और गौवंशों की सेवा कर रहे है, परंतु जब वे इस पशु चिकित्सालय से मदद मांगते हैं तो उन्हें दवाइयां न होने, स्टाफ न होने का हवाला दिया जाता है। फिर इस पशु चिकित्सालय का काम ही क्या है, ये ऑफिस में बैठकर राज्य का वेतन कमा थे है और गौ-सेवकों दिन-रात मेहनत कर रहे है। इसी कारण आज यह कार्यवाही की गई और प्रशासन से गौ रक्षा हेतु सख्त रूख अपनाने की नसीयत दी गई, अन्यथा संगठन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य रहेगा।
वहीं राजनांदगांव जिला गौरक्षा प्रमुख अंशुल कसार ने बताया कि पशु चिकित्साक अपने आप में वार्ड डिविजन जैसी अजीब-अजीब व्यवस्था कर के बैठे है, जिस से शहरवासियों से घटना स्थल की सूचना मिलने पर वो एरिया हमारा नहीं है, ऐसे पशु चिकित्सकों के होते है।
राजनांदगांव में एक वीआईपी कल्चर विद्यमान हो चुका है, जिसमें कुछ खास व्यक्तियों का ही फोन ये डॉक्टर उठाते है और इलाज हेतु रिस्पॉन्स करते है, ऐसे में एक सामान्य नागरिक कहां जाए, जिनकी सेवा के लिए इन पशु चिकित्सकों को सरकार ने नियुक्त कर वेतन पर रखा है। ये पूरी तरह से बंद हो और जिले की मोबाइल यूनिट से कोई सेवा आज तक नगरवासियों को नहीं मिल सकी है, जबकि यह 4 वेन संचालित है। इन वेनों में से एक नगर निगम के 51 वार्डो हेतु प्रशासन मोबाइल यूनिट आरक्षित करें, जिस से शहर को घटनाओं में अंकुश लगे।
उक्त स्थान प्राप्त बजरंग दल प्रांत गौ रक्षा प्रमुख प्रशांत दुबे, विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री अरूण गुप्ता, विहिप जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री, विहिप संपर्क प्रमुख लाल मुनाई सिंह, बजरंग दल जिला संयोजक सुनील सेन, जिला गौरक्षा प्रमुख अंशुल कसार, राजू तवर, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख आशीष तिवारी, विहिप नगर मंत्री बाबाजी मेश्राम सहित नगर संयोजक प्रिंस प्रशांत हाथीबेड, नगर सहसंयोजक गौरव शर्मा, दिव्यांश साहू, यश साहू, प्रणय मुल्लेवार, हरीश भानुशाली, धनंजय पांडे, अनुज गावरे, प्रतीक, हर्षु व्यास, आदर्श, गणेश्वर आदि, ईशान, सागर, गज्जू सहित बड़ी संख्या में बजरंगी गौसेवक उपस्थित रहे।