Home छत्तीसगढ़ संत बाबा का 6वां वर्षी उत्सव चकरभाठा में कल से, जिले के...

संत बाबा का 6वां वर्षी उत्सव चकरभाठा में कल से, जिले के सिंधी समाज से कई परिवार होंगे शामिल

293
0
Spread the love

संत बाबा का 6वां वर्षी उत्सव चकरभाठा में कल से, जिले के सिंधी समाज से कई परिवार होंगे शामिल
(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। बाबा आनंद राम दरबार चकरभाठा के संत ब्रम्हलीन बाबा भगत राम साहिब की छठवीं वर्षी उत्सव 12 मार्च
से 14 मार्च तक तीन दिवसीय भजन कीर्तन के साथ चकरभाठा में मनाया जाएगा। सर्वप्रथम आज प्रातः 06:00 प्रभात फेरी, 08:30 बजे ध्वज वंदना की जायेगी। इसके बाद रात्रि 09:00 बजे से 12:00 बजे तक होगा। जिले के सागर पंजवानी उर्फ काली ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गौ सेवा की सेवा की जाती है, इसके अलावा गुरुवार को साई आरती में मेला लगता है, साथ ही कीर्तन के पश्चात भंडारा का प्रसाद दिया जाता है, कार्यक्रम में एकादशी रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक मनाया जाता है, इस वर्षी महोत्सव में नागपुर के दामोदर जी, कृष्ण धाम रायपुर के सुदामा जी, चकरभाठा के बलराम एकादशी व साईं कृष्ण दास जी अपने श्रीमुख से सत संग करके सबको निहाल करेंगे। श्री पंजवानी ने जिले सहित प्रदेश के सामाजिकजनों को उक्त कार्यक्रम में पहुँचने का आग्रह किया है।