साजा . ग्राम पंचायत चीजगांव के नवनिर्वाचित सरपंच भगेला साहू के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला में न्योता भोज का आयोजन कराया गया। न्योता भोज में बच्चों को खीर पूड़ी एवं मिठाई बांटी गई। सरपंच भगेला साहू, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक लोकेश साहू, सहायक शिक्षक परमानंद तिवारी, मिडिल स्कूल प्रधान पाठक तीजराम ठाकुर, शिक्षक अशोक साहू, दीपक लाल ठाकुर, सरकार सिंह सभी ने बच्चों को होलिका दहन एवं रंगों की त्यौहार होली पर्व की शुभकामनाएं दी। हम सभी को आपसी दुश्मनी को भूलकर भाईचारा अपनाना है। आंख,कान,नाक,मुंह को ध्यान में रखकर होली खेलना है। इस मौके पर सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।