Home छत्तीसगढ़ ग्राम हरदी में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न

ग्राम हरदी में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न

16
0
Spread the love
विगत 20 वर्षों से हो रहा है लगातार आयोजन
सरायपाली.   ग्राम हरदी ((गाताडीह)में  स्वर्गीय मुरलीधर प्रधान स्मृति में 20वीं ग्रामीण एवं ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजन ओम यूवा स्पोर्ट्स क्लब हरदी के तत्वाधान में किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत हरदी सरपंच सरोजिनी जयकृष्ण प्रधान थे। अध्यक्षता गाताडीह सरपंच अमर सिंह नेताम ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में छातापठार सरपंच पुरुषोत्तम साहू, घरजरा सरपंच उदितराम साहू, भंड़ीसार सरपंच धनुर्धर पटेल उपस्थित थे। प्रतियोगिता में प्रथम दिवस अंचल के 11 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला बेंगची एवं लिंगियाडीह के मध्य खेला गया जिसमें बेंगची ने लिंगियाडीह को 20-25, 30- 28, 15-8 से पराजित कर चैंपियन बना। पुरस्कार वितरण समारोह मनपसार सहकारी समिति प्राधिकृत अधिकारी सेतु प्रसाद साहू के मुख्य अतिथ्य एवं धनगांव सहकारी समिति प्राधिकृत अध्यक्ष श्रीमती रामशिला साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विजेता टीम बेंगची को  स्व. मुरलीधर प्रधान की स्मृति में युगल किशोर प्रधान द्वारा ₹7000 नगद राशि एवं ट्राफी प्रदान किया गया एवं उपविजेता लिंगीयाडीह को स्व. प्रेमलाल साहू की स्मृति में अमरनाथ साहू द्वारा ₹5000 नगद एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार के रॉका को मिला। द्वितीय दिवस ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ओम यूवा स्पोर्ट्स क्लब हरदी, बिलासपुर फाइटर, अंधियारखोर एवं वेस्टर्न उड़ीसा टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन केड़ार मंडल अध्यक्ष दीपक साहू के हाथों संपन्न हुआ। फाइनल मैच वेस्टर्न उड़ीसा एवं हरदी के मध्य खेला गया जिसमें वेस्टर्न उड़ीसा में हरदी को 25-13, 16 -25, 16-14 से हराकर चैंपियन बना। विजेता टीम को स्वर्गीय मुरलीधर प्रधान की स्मृति में युगल किशोर प्रधान द्वारा ₹7000 एवं ट्रॉफी उपविजेता टीम को स्वर्गीय बष्टम साहू की स्मृति में कैलाश साहू द्वारा ₹5000 एवं ट्रॉफी, मैन ऑफ द सीरीज यशवंत गुप्ता हरदी एवं मैन ऑफ द फाइनल मैच शोएब , बेस्ट अटेकर निहाल, बेस्ट लिब्रो सुमन उड़ीसा, बेस्ट सेंटर जीतेन, बेस्ट ब्लाकर पदमन यादव हरदी को एवं उदयमान खिलाड़ी रामरतन वर्मा बिलासपुर को श्रीमती शिव कुमारी अनिल साहू सदस्य जिला पंचायत सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मुख्य अतिथ्य में एवं बदरुद्दीन भूतपूर्व सैनिक की अध्यक्षता एवं अवधेश बारीक खनिज अधिकारी के विशिष्ट अतिथ्य में पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्णायक सुशांत साहू झर, नारायण डड़सेना अमाभना, अक्षय प्रधान लमकेनी, कमेंटेटर सादराम, चंद्रकांत चौरसिया, अमित चौरसिया, हिमांशु प्रधान एवं ग्राम वासियों का विशेष योगदान रहा। आभार प्रदर्शन महेश प्रधान ने किया।
        इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम हरदी के 2024 में अध्ययनरत कक्षा पांचवी के चंद्रिका बरिहा, आठवीं की अलीशा प्रधान, कक्षा दसवीं  की काजल वैष्णव, कक्षा 12वीं की प्रकृति साहू को मेधावी छात्र सम्मान स्वर्गीय सुभाषचंद्र प्रधान की स्मृति में युगल किशोर प्रधान द्वारा एवं हरदी शिक्षा रत्न सम्मान संस्कृति साहू को तथा खेल रत्न सम्मान डॉ पूनमसिंह साहू व्याख्याता घरजरा को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।