संदीप खेमका(विशेष सवादाता )
- दुर्ग(समय दर्शन)20 जून को बिलासपुर रेलवे जोन के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने अपने पूरे दलबल के साथ दुर्ग रेलवे स्टेशन का दौरा कर निरीक्षण किया था जिसमें सुरक्षा, सफाई, सिग्नल, बुकिंग, पार्सल, वाणिज्य, निर्माण और अन्य सभी कार्यों की बारीकी से जांच की गई थी इस दौरान उनके साथ सभी विभाग के बिलासपुर जोन के विभाग अध्यक्ष मौजूद भी थे। रेलवे महाप्रबंधक दुर्ग रेलवे स्टेशन के सभी कार्यों से संतुष्ट नजर आए थे। इस दौरान रेलवे महाप्रबंधक ने सिर्फ दुर्ग ही नहीं बल्कि बिलासपुर, रायपुर और नागपुर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों का दौरा किया था। तत्पश्चात बिलासपुर जाकर उत्कृष्ट कार्य करने वालों की सूची बनाकर उन्हें जॉन मुख्यालय बिलासपुर बुलाकर सम्मानित भी किया। बुधवार 2 जुलाई को पूरे जोन में कुल 27 लोगों को सम्मानित किया गया इसमें दुर्ग रेलवे स्टेशन के पांच लोग शामिल है। दुर्ग के मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक संजय शर्मा, मुख्य पार्सल लिपिक थानेश्वर प्रसाद, सीनियर टिकट परीक्षक इंदु गुप्ता, अशोक कुमार यादव और नीरज कांत शामिल है इन पांचो को जोन मुख्यालय बिलासपुर बुलाकर उत्कृष्ट सेवा प्रमाण पत्र और सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया जिससे दुर्ग रेलवे स्टेशन के पूरे अधिकारी एवं कर्मचारियों में खुशी की लहर है।