सारंगढ़ . पहलगाम में हुऐ आतंकी हमले को लेकर भीम आर्मी एकता मिशन ने भीम आर्मी संस्थापक के निर्देशन पर विभान्न जिलों में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा आपको बता दें पहलगाम पर्यटन स्थल पर हुऐ आतंकी हमले में 26 लोगो ने आपनी जान गवाई है सब ने कैंडल मार्च निकाल दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है लेकिन भीम आर्मी संगठन ने 4 बिंदुओं में ज्ञापन सौंपकर माग की है सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के भीम आर्मी एकता मिशन की टीम ने भारत माता चौक में कैंडल कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और कहा की जिन आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया है उन्हे सीधा फ़ासी देना चाहिए ताकि कोई और इस तरह की कार्यराना हरकत ना कर पाए साथ हि उस 26 लोगों के परिजनों को 1 ,1 करोड़ मुवाब्जा और घर के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे वहीं अपनी तीसरी माग में कहा की देश के सभी पर्यटन स्थलों का कड़ी सुरक्षा बढ़ाई जाए देश में कई तरह की सुरक्षा एजेंसियां है उन्हे तैनात करनी चाहिए ताकि पर्यटकों को सुरक्षित महशूस करे और चौथा मांग हमले की सीबीआई जांच करने की माग किया गया