डोंगरगढ़। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, डोंगरगढ़, जिला-राजनांदगांव में दो दिवसीय क्षेत्रीय स्तरीय भोपाल क्षेत्र रस्सी कूद प्रतियोगिता का आयोजन 11 अप्रैल से होगा, जिसमें नवोदय विद्यालय समिति भोपाल क्षेत्र के अंतर्गत मध्यप्रदेश, छग और ओडिशा से आए 95 बालक 112 बालिका एवं 30 अनुरक्षक के रूप में भाग लिये।
कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के उप प्राचार्य संजय कुमार मंडल के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर समस्त रेफरी, वरिष्ठ पीईटी एचएल साहू पालक सचिन जंबुलकर उपस्थित थे। श्री मंडल ने सभी रेफरी एवं वरिष्ठ पीईटी को पुष्प-गुच्छ और कैप लगाकर स्वागत किया।
श्री मंडल ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को खेल महत्व पर एवं खेल से शरीर स्वस्थ ही नहीं बल्कि मन को भी साफ करता है। आज आप मेहनत करेंगे, तो आगे अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में भी भारत का नाम रोशन करेंगे। साथ ही नए मुकाम हासिल करेंगे।
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ रोप स्कीपर्स संघ से कु. चंद्रिका यादव, वंदना यादव, रंजीता यादव, कशिश देवांगन, सुरेंद्र यादव, अंकुश निर्मलकर, प्रभा राजपूत, डाली साहू, प्रेरणा साहू प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाएंगे और प्रतियोगिता में सचिन जंबुलकर प्रतियोगिता की रिकार्डिंग करने में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे।
इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षक अनिल कुमार पॉल, क्रीड़ा शिक्षिका श्रीमती उमादेवी धुर्वे, विद्यालय के प्राचार्य डॉ. रूपेन्द्र कुमार, उप प्राचार्य संजय कुमार मंडल एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहेगा, जिनके मार्गदर्शन में दो दिवसीय रस्सी कूद प्रतियोगिता संपन्न होगा।