Home छत्तीसगढ़ जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में नवप्रवेशित बच्चों का हुआ पारंपरिक स्वागत

जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में नवप्रवेशित बच्चों का हुआ पारंपरिक स्वागत

28
0
Spread the love

डोंगरगढ़। नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में 2 जुलाई की संध्या को प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन कर कक्षा छठवीं में नवप्रवेशित 80 विद्यार्थियों का गरिमामय स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार मंडल ने सभी नवप्रवेशित छात्रों को चंदन व तिलक लगाकर, पुष्प-गुच्छ भेंटकर तथा बैग व आवश्यक शैक्षणिक सामग्री प्रदान कर उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ पढ़ाई कर उत्कृष्ट भविष्य गढ़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में नवप्रवेशित सभी बच्चों को सदनवार मंच पर आमंत्रित कर विद्यालय स्टाफ द्वारा पारंपरिक रूप से तिलक व पुष्प देकर अभिनंदित किया गया। बच्चों के साथ आए पालकों ने इस अनोखे स्वागत समारोह को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ शिक्षक ओपी चौरसिया ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए नवोदय विद्यालय की कार्यप्रणाली, उसकी पारिवारिक संस्कृति व सहयोग की भावना से पालकों और विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने सभी से मिल-जुलकर शिक्षा के इस नए सफर में एक-दूसरे का साथ देने की अपील की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पालकगण भी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय के इस स्वागत कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसे बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला बताया।
कार्यक्रम का संचालन हिंदी शिक्षक रामकुमारा चंद्रा ने प्रभावशाली ढंग से किया। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के स्नेह अग्रवाल, अनिल कुमार सहित समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।