Home छत्तीसगढ़ नाबालिक बालिका को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने वाले आरोपी...

नाबालिक बालिका को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने वाले आरोपी अंशु कुमार दिनकर को भेजा गया जेल

15
0
Spread the love

डौण्डी लोहारा पुलिस द्वारा अपहृत बालिका को ग्राम चुरतेला थाना पांमगढ़, जिला-जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़) से किया बरामद 
भानु प्रताप साहू
डौण्डी लोहारा(समय दर्शन)। प्रार्थी द्वारा थाना डौण्डीलोहारा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की जो दिनांक 28.03.2025 के सुबह करीबन 10.00 बजे घर में अपने दादी को शादी कार्यक्रम में जा रही हुं कहते घर से निकली थी, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति कहीं भगा ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना डौण्डीलोहारा में गुम इंसान पर से अपराध क्रमांक 49/2025, धारा-137 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एस आर भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार जोशी, श्रीमती मोनिका ठाकुर द्वारा टीम गठित कर अपहृत बालिका को बरामद करने का निर्देश दिया गया था जिस पर एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर के दिशा निर्देश पर टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देकर ग्राम चुरतेला थाना पांमगढ़, जिला-जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़) रवाना किया गया।
विवेचना दौरान् जरिये सायबर सेल से तकनीकी सहायता से मोबाइल लोकेशन के आधार पर ग्राम चुरतेला थाना पांमगढ़, जिला-जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़) के संदेही आरोपी अंशु कुमार दिनकर के पता चलने पर अपहृता बालिका के पिता एवं गवाहों को साथ लेकर तत्काल रवाना होकर सायबर सेल बालोद से मिले लोकेशन पर जाकर पता तलाश कर थाना पांपगढ़ पुलिस स्टाफ की समन्वय स्थापित कर संदेही आरोपी अंशु कुमार दिनकर ग्राम चुरतेला थाना पांमगढ़, जिला-जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़) के कब्जे से गवाहों के समक्ष दस्तयाबी एवं बरामदगी की कार्यवाही कर थाना डौण्डीलोहारा लाकर प्रकरण में अग्रिम विवेचना कार्यवाही दौरान् आरोपी के विरूद्ध धारा-64 (2), 65 (1) बीएनएस, 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई है। प्रकरण सदर में आरोपी अंशु कुमार दिनकर पिता तेरसराम दिनकर उम्र 20 वर्ष, साकिन ग्राम चुरतेला, थाना पांमगढ़, जिला-जांजगीर चांपा को ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया ।
कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अनित राम यादव, प्र.आर. 1697 अरविंद यादव, म.प्र.आर. 974 प्रतिमा ठाकुर, आर.क्र. 548 रूपेश सलाम, आर.क्र. 75 मिथलेश यादव सायबर सेल बालोद का योगदान रहा।