Home अन्य अंतिम दिन अरुण ने झोंकी ताकत, राजपूत समाज के पदाधिकारी ने भी...

अंतिम दिन अरुण ने झोंकी ताकत, राजपूत समाज के पदाधिकारी ने भी प्रचार कर मांगा समर्थन

14
0
Spread the love

राजनांदगांव। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 की निर्दलीय प्रत्याशी अरुण सिंह ने अपने प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है। अंतिम दिन उन्होंने क्षेत्र के अलग-अलग गांव में दौरा कर लोगों से समर्थन की अपील की है, उनके इस प्रचार प्रसार में राजपूत समाज के दिग्गज पदाधिकारी भी लोगों के घर तक पहुंच रहे हैं और उनसे अरुण सिंह को भारी मतों से जीतने की अपील कर रहे हैं।
बता दें कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 में अरुण सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरी हैं, इसके पूर्व उन्होंने भाजपा से टिकट की मांग की थी। लेकिन, उन्हें टिकट नहीं दी गई जबकि वे प्रबल दावेदार थी। इस बात से राजपूत समाज में खासी नाराजगी देखी गई। व्यापक जन समर्थन को देखते हुए अंततः अरुण से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा भरा और चुनाव मैदान में कूद गई, जहां उन्हें व्यापक समर्थन मिल रहा है और लगातार लोग उनसे जुड़ रहे हैं। प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन भी उन्हें लोगों का जन समर्थन मिल रहा है।
राजपूत समाज के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी अरुणा सिंह के समर्थन में प्रचार प्रसार कर रहे हैं। वे लगातार लोगों से मिलकर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष कुशल सिंह राजपूत ने बताया कि राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष लोकेश सिंह भुवाल और भगवत सिंह ने लगातार क्षेत्र का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा है। उन्होंने बताया कि लोगों के बीच अरुणा सिंह के पक्ष में माहौल बना हुआ है।