Home छत्तीसगढ़ दंगे भड़काने और वसूली का आरोपी लड़ रहा चुनाव, शपथ पत्र में...

दंगे भड़काने और वसूली का आरोपी लड़ रहा चुनाव, शपथ पत्र में शासन को दी झूठी जानकारी

20
0
Spread the love

डोंगरगांव। जहां एक ओर प्रशासन भ्रष्टाचार रोकने के लिए तमाम हथकंडे अपना रही है, वहीं आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में कई ऐसे लोग भी सरपंच का चुनाव लड़ रहे हैं, जिन पर विभिन्न मामलों में कई थानों पर मामले दर्ज हैं, जिन पर उन्हें जमानत भी नहीं मिली है, लेकिन नामांकन के दौरान शासन को दिए गए शपथ पत्र में बाकायदा उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है और खुद पर किसी भी प्रकार के मामले दर्ज नहीं होने की बात की है।
दरअसल ये मामला ही डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोरदा का, जहां मेघदास साहू पिता नरोत्तम दास साहू ने सरपंच का नामांकन दाखिल किया है।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत घोरदा के सरपंच पद हेतु मेघदास साहू पिता नरोत्तम दास साहू ने नामांकन भरा है, जिसमे शपथपत्र देते हुए उसने कहा है कि उस पर किसी भी प्रकार का कोई मामला थाने में दर्ज नहीं है अथवा न्यायालय में विचाराधीन नहीं है, जबकि ना सिर्फ मेघदास पर कई थानों में वसूली के लिए, दंगे भड़काने के आरोप में तथा मारपीट के कई मामले दर्ज हैं, वहीं कुछ मामलों में अब तक मेघदास को जमानत तक नहीं मिली है और अब वो गलत शपथ पत्र दे कर निर्वाचन की कड़ी में आ चुका है।
मामलों की गंभीरता की यदि बात करें तो वर्ष 2023 के अक्टूबर माह में निरीक्षक नंद किशोर गौतम की शिकायत पर थाना कोतवाली में मेघदास साहू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147 धारा 186 व धारा 353 के तहत मामला दर्ज है। वहीं वर्ष 2023 के ही अक्टूबर माह में थाना लालबाग में रमेश कुमार साहू की रिपोर्ट पर धारा 147, धारा 186 एवं धारा 431 के तहत भी मेघदास साहू पर मामला दर्ज है, जिस पर उसे अब तक जमानत भी नहीं मिली है। इसी तरह अक्टूबर 2023 में ही देवलाल वर्मा की शिकायत पर मेघदास साहू पर थाना लालबाग में धारा 294, धारा 506 एवं धारा 147 के तहत मामला दर्ज है।
गंभीर विषय यह है कि इन गंभीर धाराओं में मामला दर्ज होने के बाद भी मेघदास साहू ने सरपंच पद के नामांकन के दौरान दिए गए शपथपत्र में शासन से ना सिर्फ झूठ बोला है, बल्कि आम जनता व शासन को गुमराह करने का भी प्रयास किया है। इस मामले में एक बात यह भी गौर करने लायक है कि राजनांदगांव कि पुलिस ने अब तक मेघदास साहू को गिरफ्तार भी नहीं किया है।