Home छत्तीसगढ़ गांव की तस्वीर बदलने का संकल्प, नंदरानी नारायण साहू ग्राम पंचायत जोरातराई...

गांव की तस्वीर बदलने का संकल्प, नंदरानी नारायण साहू ग्राम पंचायत जोरातराई (ब) की नई उम्मीद

23
0
Spread the love

राजनांदगांव। देश की अंतिम इकाई ग्राम पंचायत में पंचायत चुनाव हो रहे हैं, जिसमें गांव के भविष्य की रूपरेखा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा तय की जाएगी। आज हम बात करेंगे राजनांदगांव जिले के ग्राम पंचायत जोरातराई (ब) की, जहां सेवा और समर्पण की मिसाल कायम करने वाली नंदरानी नारायण साहू इस बार चुनाव चिन्ह चश्मा के साथ सरपंच पद की प्रत्याशी हैं। पिछले पांच साल के कार्यकाल में निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद पंच के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने गांव के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए, जिससे जनता का उन पर विश्वास और भी मजबूत हुआ है।
गौरतलब है कि गांव के बुजुर्गों से लेकर युवा वर्ग तक, सभी नंदरानी नारायण साहू के नेतृत्व से प्रभावित हैं। ग्रामीणों का मानना है कि उन्होंने जो काम पंच के रूप में किए, वे सरपंच बनने के बाद और भी बड़े स्तर पर होंगे। उनका सरल, सौम्य और निष्ठावान व्यवहार लोगों के दिलों में जगह बना चुका है।
इस बार चुनाव में चश्मा चिन्ह के साथ उतरकर नंदरानी नारायण साहू एक नए दृष्टिकोण के साथ गांव की तस्वीर बदलने का संकल्प लेकर आई हैं। उनका कहना है कि चश्मा केवल देखने का साधन नहीं, बल्कि दूरदृष्टि और स्पष्ट सोच का प्रतीक है। हमारा लक्ष्य गांव को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाना है, जहां हर परिवार को बुनियादी सुविधाएं मिलें और हर व्यक्ति को आगे बढ़ने का अवसर मिले।