Home छत्तीसगढ़ वार्ड क्रमांक 34 में निर्दलीय प्रत्याशी कांता सादानी के समर्थन में उतरा...

वार्ड क्रमांक 34 में निर्दलीय प्रत्याशी कांता सादानी के समर्थन में उतरा जनसैलाब

38
0
Spread the love

राजनांदगांव। नगरीय निकाय चुनाव में राजनांदगांव के वार्ड क्रमांक 34 के निर्दलीय उम्मीदवार कांता सादानी के टॉर्च छाप के समर्थन में जन सैलाब उमड़ा पड़ा। वार्ड के युवा व नवीन मतदाताओं का रूझान कांता सादानी के टार्च छाप पर देखते ही बन रहा है। 8 फरवरी को एक विशाल रैली में वार्डवासियों का हुजूम देखते ही बन रहा था। रैली में पूरी भीड़ टॉर्च जलाकर रैली में चलती नजर आ रही थी। मतदाताओं से बातचीत के दौरान युवा मतदाताओं का रुझान निर्दलीय प्रत्याशी कांता सादानी की ओर दिखाई दे रहा है। युवाओं ने बताया कि सादानी बंधु कन्हारपुरी में किसी पद में ना होते हुए कई काम करवाए हैं। लोगों के आवास घर बनवाने में मदद, कभी अस्पताल कभी थाने या कहीं भी किसी भी जरूरत पड़ी तो हर दुख-सुख में खड़े रहे हैं। अन्य मतदाताओं का कहना है कि लोग पार्टी के नाम से वोट लेते आ रहे हैं, किंतु काम के नाम पर कभी कोई भी खरा नहीं उतरा, किंतु विगत कई वर्षों से सादानी बंधु हमारे हर दुख-सुख में काम आते रहे हैं। ऐसा लगता है कि इस कारण इस बार मतदाताओं में अपना विचार बदला है और निर्दलीय प्रत्याशी कांता सादानी को भारी बहुमत से विजय बनाने का विचार किए हुए हैं।