Home छत्तीसगढ़ हाई स्कूल , पू. मा. शाला एवम शा प्र शाला बेलतरा में...

हाई स्कूल , पू. मा. शाला एवम शा प्र शाला बेलतरा में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

103
0
Spread the love

साजा . हाई स्कूल , पू. मा. शाला एवम शा प्र शाला बेलतरा में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, संस्था के प्राचार्य  राकेश कुमार मिश्रा तथा प्रभारी प्रधान पाठक मनोज कुमार वर्मा ने ध्वजारोहण किया।बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली जो गांव के सेवा सहकारी केंद्र, ग्राम पंचायत भवन,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र होते हुए पुनः स्कूल पहुंचे।
इस अवसर पर संस्था के छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के प्राचार्य श्री मिश्रा जी ने भारत को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि 26 जनवरी भारतीय इतिहास में एक महत्व पूर्ण दिन है भारत के महान विभूतियों के त्याग और बलिदान के कारण ही आजाद देस को सविंधान बनाने का अवसर मिला । ,कार्यक्रम में संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एव ग्राम वासी उपस्थित रहे । अंत मे समस्त अतिथियों का आभार प्रकट मनोज वर्मा सी ए सी द्वारा किया गया। मिष्ठान्न का व्यवस्था ग्राम पंचायत के द्वारा किया गया था।