Home छत्तीसगढ़ उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने सड़क चौड़ीकरण कार्य का किया शिलान्यास

उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने सड़क चौड़ीकरण कार्य का किया शिलान्यास

110
0
Spread the love

    रायपुर, 18 नवंबर 2020

 उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज सुकमा जिले के प्रवास के दौरान गादीरास मेन रोड़ से नागारास, सोनाकुकानार व गोरली तक सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं दी और क्षेत्र के विकास के लिए निरन्तर प्रयास करने की बात कही। इस सड़क की कुल लम्बाई 12.72 किलोमीटर है, जिसका चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य 13 करोड़ 56 लाख रूपए की लागत से किया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण से यातायात सुविधाओं में विस्तार होगा, जिससे दुर्गम क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिलेगी। क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलने से ग्रामीणों के लिए रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हरीश कवासी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।