Home छत्तीसगढ़ गरियाबंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता 20 मोटर सायकल के साथ नुवापाड़ा...

गरियाबंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता 20 मोटर सायकल के साथ नुवापाड़ा (उड़ीसा) के दो शातिर चोर गिरफ्तार

12
0
Spread the love
गरियाबंद। वर्ष 2019 में थाना देवभोग में हुए चोरी के मामले में मुखबीर से  प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चंद्राकर के निर्देशन में SDOP मैनपुर बाजी लाल सिंह एवं थाना प्रभारी देवभोग निरीक्षक गौतमचंद गावडे की सक्रियता से चोरी की मामले में फिर से खुलासा किया गया।
           ज्ञात हो कि वर्ष 2019 में प्रार्थी अनुप सिह ठाकुर के द्वारा थाना में 5 मार्च 2019 को 4 बजे जनपद कार्यालय देवभोग मे अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एलएन 7295 को खड़ाकर कर जनपद कार्यालय देवभोग मे काम करने के बाद वापस आकर देखा तो मोटर सायकल खडे किये स्थान पर नही था।आसपास पता करने पर गाडी कही नही मिला पता करते करते घर गया व घर से अपने छोटे भाई के नई मोटर सायकल एचएफ डिलक्स से दोनो पतासाजी करने के बाद नही मिलने पर वापस रात्रि में अपने घर पहुचकर नई एचएफ डिलक्स को घर के सामने खडा कर सो गये थे,जो रात्रि करीबन 1.30 बजे प्रार्थी के छोटे भाई वॉषरूम करने के लिए उठा तो देखा आंगन मे गाडी नही था जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था। सुबह पता चला कि ग्राम घोघर एवं दरलीपारा के मध्य प्राईमरी स्कूल के पास मोटर सायकल को जला दिये हैं, जो मोैके पर जाकर देखने से प्रार्थी के वाहन क्रमांक सीजी 04 एलएन 7295 का होना पाया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 58/2019 धारा 379 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।विवेचना दौरान 14 मार्च 2019 को डोमान सोनी पिता पिताम्बर सोनी उम्र 27 वर्ष निवासी गंगराजपुर थाना देवभोग से पुछताछ करने पर 5 मार्च 2019 के शाम लगभग 4 से 5 बजे प्रार्थी अनुप सिह के साथ आपसी रंजिश होने से देवभोग जनपद कार्यालय के सामने से मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एलएन 7295 को चोरी कर दरलीपारा प्राईमरी स्कूल के पास पेट्रोल निकालकर जला देना बताया व मोटर सायकल क्रमांक ओडी 26 सी 7894 एचएफ डिलक्स को चोरी करने से इंकार किया।
           वही 4 सितंबर 2024 को ग्राम सीनापाली देवभोग से मोटर सायकल क्रमांक ओडी 26 सी 7894 एचएफ डिलक्स को चालक नरेष कुमार मांझी पिता चन्द्रमणी मांझी उम्र 24 वर्ष निवासी गोड़ाल थाना सीनापाली जिला नुवापाड़ा (उडीसा) एवं मोटर सायकल के पीछे बैठे खगेष्वर मांझी पिता मालखन मांझी उम्र 25 वर्ष साकिन चाहरपाली थना सीनापाली जिला नुवापाड़ा (उडीसा) को संदेह के आधार पर थाना लाकर पूछताछ करने पर 5 मार्च 2019 की रात्रि को प्रार्थी के मकान से आरोपी नरेष कुमार मांझी पिता चन्द्रमणी मांझी उम्र 24 वर्ष साकिन गोड़ाल थाना सीनापाली जिला नुवापाड़ा (उडीसा) के द्वारा चोरी करना स्वीकार किया।पूछताछ के दौरान ही अलग-अलग स्थानो से मोटर सायकल क्रमांक सीएच 04 एच 3479 पैषन प्लस,ओआर 08 ई 9888 सीडी डिलक्स,सीजी 04 डीवाय 0942 बजाज डिस्कवर,सीजी 07 एलएक्स 7874 एचएफ डिलक्स, ओआर 08 डी 4708 पैषन,ओडी 08- 6497 अपाचे सीजी 04 एलटी 9634 एचएफ डिलक्स,ओआर 26-9920 पैषन,ओडी 08 ए 7964 सीडी डॉन, सीजी 23 एल 3809 एचएफ डिलक्स,सीजी 04 केएक्स 3620 एचएफ डिलक्स,सीजी 04 एचटी 0914 स्प्लेण्डर प्रो,सीजी 06 पीए 5662 डिस्कवर, ओआर 24-0930 स्प्लेण्डर,सीजी 06 जीएस 8764, प्लेटीना-100,सीडी डॉन,पैशन के साथ 3 अन्य मोटर साइकिल कुल 20 मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार कर चोरी किये गये 20 मोटर सायकल मे से 5 मोटर सायकल ओआर 24-0930 स्प्लेण्डर,सीजी 06 जीएस 8764,प्लेटीना-100,सीडी डॉन,पैषन को अपने साथी खगेश्वर मांझी निवासी चाहरपाली उडीसा को देना बताया।मोटर सायकल क्रमांक ओडी 26 सी 7894 एचएफ डिलक्स को मामले मे जप्त कर शेष 20 मोटर सायलक को चोरी के संदेह के आधार पर आरोपियो के विरूध्द पृथक से इस्तगासा क्रमांक 01/2024 धारा 35 (1-5)(3) बीएनएसएस, 303(2) बीएनएस के तहत किया गया है।आरोपी नरेष कुमार मांझी पिता चन्द्रमणी मांझी उम्र 24 वर्ष निवासी गोड़ाल थाना सीनापाली व खगेश्वर मांझी पिता मालखन मांझी उम्र 25 वर्ष साकिन चाहरपाली थना सीनापाली जिला नुवापाड़ा (उडीसा) को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा गया।
    इस कार्यवाही में थाना देवभोग थाना प्रभारी निरीक्षक गौतमचंद गावड़े एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारियो की भूमिका सराहनी रहा।