Home छत्तीसगढ़ छग प्रशिक्षित डीएड, बीएड संघ कवर्धा ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

छग प्रशिक्षित डीएड, बीएड संघ कवर्धा ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

15
0
Spread the love

कवर्धा। छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ कवर्धा ने पूरे प्रदेश में 33000 शिक्षकों की भर्ती की मांग के साथ सिग्नल चौक पर इकट्ठा हुए और वहां से रैली की शक्ल में नारेबाजी के साथ ज्ञापन सौंपने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। लेकिन अंदर नहीं जाने दिया। इसलिए वे दरवाजे पर ही नारेबाजी करते रहे।

संघ ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर को 33000 शिक्षक भर्ती जारी करने के संदर्भ में ज्ञापन दिया। कवर्धा जिला के काफी संख्या में पहुंचे डीएड बीएड अभ्यर्थियों का कहना है कि बीजेपी द्वारा विधानसभा चुनाव से पूर्व घोषणा पत्र में 57000 शिक्षको की भर्ती का वादा किया गया था और पूर्व शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 33000 शिक्षको के पदों की घोषणा विधानसभा सत्र में की थी। लेकिन आज पर्यंत सरकार बने आठ माह से ज्यादा समय बीत गया है। इसके बाद भी शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। उसी के लिए आज कवर्धा जिला के साथ ही आज छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में 33000 शिक्षक भर्ती के मांग के लिए सभी बीएड डीएड अभ्यर्थी मिलकर मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन दिए हैं। अगर 33000 शिक्षक भर्ती का 15 सितंबर से पहले नोटिफिकेशन जारी नहीं होता है, तो 21 सितंबर 2024 को प्रदेश स्तरीय आंदोलन का आह्वान डीएड बीएड संघ ने किया है। जिसमें, डीएड बीएड संघ के प्रांतीय प्रवक्ता संजय  खाण्डे, कवर्धा जिला अध्यक्ष इनायत खान एवं सभी पदाधिकारी व सदस्यगण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।