Home छत्तीसगढ़ होटल संचालक से निगम आयुक्त ने उठवाया कचरा,लगाई जमकर फटकार, बोले दोबारा...

होटल संचालक से निगम आयुक्त ने उठवाया कचरा,लगाई जमकर फटकार, बोले दोबारा सड़क पर मत फेंकना

18
0
Spread the love
दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा स्वास्थ्य अमले के साथ रोज की तरह शहर साफ- सफाई व्यवस्था देखने स्टेशन रोड,राजेन्द्र पार्क चौक के अलावा मालवीय नगर पर निकले।निरीक्षण के दौरान खालसा पब्लिक स्कूल के पास स्थित होटल संचालक को  सड़क के किनारे कचरा डालना महंगा पड़ गया।निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने गुरुवार को निरीक्षण के दौरान मालवीय नगर खालसा पब्लिक स्कूल के पास उस होटल संचालक को बुलाकर उससे कचरा उठवाया। चेतावनी देते हुए बोले-दोबारा सड़क पर मत फेंकना कचड़ा।शहर क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने पाया कि  कई दुकानदारों द्वारा दुकान से निकलने वाला कचरा बाहर फेंका जाता है, जिस पर निगम आयुक्त ने अधिकारियों को नजर रखने के साथ साथ जुर्माना करने के निर्देश दिए।नगर निगम आयुक्त ने मौजूद अधिकारी को साफ-सफाई व्यवस्था को सुधारकर और बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए। होटल व दुकान से निकलने वाले अपशिष्ट प्रबंधन एवं गीले-सूखे कचरे को नगर निगम के वाहनों में दिया जाए। अन्यथा नगर पालिक निगम अधिनियम की 1956 की धारा 418 (1) के प्रावधानों के तहत नियमानुसार जुर्माना वसूला जाएगा। इसकी जिम्मेदारी दुकान संचालक की होगी।निरीक्षण के मौके पर उद्यान प्रभारी अनिल सिंह,पीआईयू कुणाल,परम कुमार सहित अमला मौजूद रहे।     दुकान के बाहर कचरा देख आयुक्त नाराज थे। पहले तो उन्होंने दुकानदार को खूब खरी खोटी सुनाई। आयुक्त ने दुकानदार से कहा, कि आप लोग पढ़े लिखे समझदार लोग हो। उसके बाद इस तरह सड़क पर कचरा फैला रहे हो।आयुक्त के आदेश पर 500 रुपये का अर्थदंड किया गया।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी