जनसमस्या निवारण पखवाड़े का जनता को मिले लाभ
दुर्ग। निगम क्षेत्र के नागरिकों की मूलभूत समस्या को सुलझाने के लिए राज्य शासन के निर्देश पर नगर निगम दुर्ग में 29 जुलाई से 8 अगस्त तक 8 स्थानों पर जनसमस्या निवारण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसके पूर्व भी एक माह पूर्व 10 जुलाई से शिविर में दी गई शिकायतों के निराकरण हेतु शिकायते ली गई थी। इन शिकायतों का निराकरण तो दूर की बात अधिकारी स्थल निरीक्षण पर भी नहीं पहुंचे है। अब वर्तमान में पुन: छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार लाखों रुपए खर्च कर शिविर के बाद फिर शिविर लगाने जनता का मोहभंग हो गया है। शिविर में 80 प्रतिशत लोग सिर्फ राशन कार्ड नवीनीकरण, आधार कार्ड, आयुषमान कार्ड या टैक्स पटाने पहुंच रहे है। बड़ी संख्या में जनता का आरोप है कि पुरानी शिकायतों में प्रशासन निराकरण नहीं करता, कई वार्ड ऐसे है जहां लोग शिकायत करने भी नहीं पहुंच रहे है। इधर प्रशासन दावा कर रही है कि शिकायतों का तत्काल निराकरण बताया जा रहा है। वह तो राशन कार्ड व आधार कार्ड से संबंधित है। नगर निगम द्वारा लगाए गए जनसमस्या शिविर विवेकानंद भवन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक अरुण वोरा ने पहुंचकर शहर के मूलभूत सुविधाओं का पत्र भी सौंपा। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार पाली, परमजीत सिंह भुई, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश शर्मा, दीपक जैन भी मौजूद थे। वोरा ने अधिकारियों से कहा कि शिविर के बाद फिर शिविर आवेदन के बाद फिर आवेदन यह कब तक चलेगा। सडक़, पानी, बिजली, नाली, सफाई की मांग कब तक पूरी होगी। प्रशासन व निगम के अफसर स्वयं मॉनिटरिंग कर समस्या निराकरण की समयावधि तय करें ताकि जनता को शिविर से लाभ मिले।