कवर्धा। वनभूमि में अतिक्रमण एवं अवैध जुताई करते हुए दो ट्रेक्टर को पकड़ने में वनविभाग को सफलता मिली है। यह घटना रेंगाखार वन परिक्षेत्र में कारौंदाबाहरा (बैगाडेरा) के पास की बताई गई है। वन अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान वन क्षेत्र के अन्दर दो नग टैªक्टर द्वारा वन भूमि की जुताई करते पाया। दोनों ट्रेक्टर नांगर के साथ कार्यवाही के बाद राजसात होगी।
वनमंडलाधिकारी कवर्धा शशि कुमार ने बताया कि मुखबीर की सूचना के बाद अभिषेक अग्रवाल (प्रशिक्षु भा.व.से.) वन परिक्षेत्र अधिकारी रेंगाखार (सा.) द्वारा परिक्षेत्र सहायक, परिसर रक्षक, पुलिस बल एवं अन्य वन प्रबंधन समिति के कर्मचारियों की टीम रेंगाखार वन क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रेंगाखार परिक्षेत्र, कक्ष क्रमांक पी.एफ 364 स्थानीय नाम कारौंदाबाहरा (बैगाडेरा) के पास वन क्षेत्र के अन्दर दो नग टैªक्टर द्वारा वन भूमि की जुताई करते पाया गया।
मौका स्थल वन क्षेत्र पर ही सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी एंव परिसर रक्षक रेंगाखार एवं संयुक्त वन प्रबंधन समिति रेंगाखार/संयुक्त वन प्रबंधन समिति अड़वार के कर्मचारी एवं पुलिस बल की सहयोग से जप्ती की कार्यवाही कर अभियुक्त टैªक्टर वाहन चालक खेलसिंह धुर्वे वल्द अक्कलसिंह धुर्वे, निवासी ग्राम करौंदाबाहरा (रेंगाखारकला) एवं सुरेन्द्र मरकाम वल्द देवसिंह निवासी ग्राम बिठली, पोस्ट.$थाना बिरसा जिला बालाघाट (म.प्र.) के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (प) क एवं ग के तहत् वन अपराध प्रकरण क्रमांक 18034/11 दिनांक 27.06.2024 तथा क्रमांक 18034/12 दिनांक 27.06.2024 पंजीबद्ध कर दो नग ट्रैक्टर नागर सहित जप्त किया गया। वाहन के राजसात की कार्यवाही की जा रही है।