Home छत्तीसगढ़ अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया गया

अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया गया

43
0
Spread the love

राजनांदगांव। संता जन कल्याण समिति द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र, राजनांदगांव में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में नशा से संबंधित नुकसानों से अवगत कराने के लिए वक्त के रूप में डॉक्टर योगेश कनौजिया उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉक्टर योगेश ने कहा कि नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक तो है ही समाज के लिए भी घातक है। अतः किसी भी स्थिति में नशा नहीं करना चाहिए। नशा मानव शरीर के मन ही स्थिति को दुष्कृत कर देता है और सोचने और समझने की शक्ति को भी विकृत करता है। डॉक्टर योगेश कनौजिया ने कहा कि समझ में प्रत्येक व्यक्ति को नशा निवारण के लिए कार्य करना चाहिए और समाज को सुधारने में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर संस्था के कार्यकर्ता नागेश कुमार, अरविंद कुमार, सौरभ श्रीवास्तव, डॉली पटेल, सविता, मीनाक्षी बंजारी, लोकेश वर्मा, जयसूर्या वर्मा एवं संस्था के कोषाध्यक्ष एवं निदेशक शिशुपाल खोब्रागढ़े उपस्थित रहे।